7 May 2025 | 7 May 2025: 7 मई की सुबह जब आंख खुलेगी तब ये ग्रह बदल चुका होगा राशि, इन लोगों की बदलेगी किस्मत

7 May 2025 का दिन बेहद खास है. पंडित सुरेश श्रीमाली जी के अनुसार इस दिन सुबह 10:20 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी. ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा. 

इस दिन बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, संचार, व्यापार का कारक माना गया है. 

7 मई को बुध ग्रह मेष राशि में गोचर करेंगे.  बुध ग्रह 7 मई बुधवार के दिन सुबह 4.13 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. बुध लगभग 16 दिन मेष राशि में विराजमान रहेंगे.

मेष में बुध के गोचर से इन राशियों की किस्मत बदल सकती है!

कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए यह समय शानदार रहेगा. इस दौरान आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे और आपकी उम्मीदें पूरी होंगी. जॉब करने वालों के लिए यह समय बढ़िया रहेगा और उनकी इनम में बढ़ोतरी हो सकती है. बिजनेस करने वालों को लाभ हो सकता है.

कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए बुध का मेष राशि में परिवर्तन शुभ रहेगा. कन्या राशि बुध की राशि है. कन्या राशि वालों की सभी मनोकामना पूर्ण होंगी और आपके काम बनेंगे. बिजनेस करने वालों को धन लाभ होगा.

तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए बुध का मेष राशि में 7 मई को गोचर लकी साबित होगा. जॉब करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. फैमली लाइफ में खुशियां आएगी. अगर आप इंवेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बढ़िया है.

धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए बुध के राशि परिवर्तन से करियर को चार चांद लग सकते हैं. आप बिजनेस करते हैं तो आपका काम बढ़ेगा और आप नई ऊंचाईयों को छू सकते हैं. पार्टनरशिप बिजनेस में लाभ मिलेगा.

पाक के गिराए हजारों बम इस मंदिर के आगे हो गए थे बेकार, दुश्मन भी हुआ था नतमस्तक

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com