Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए भारत ने रविवार को चिनाब नदी (Chenab River) का पानी रोक दिया है। बगलिहार डैम (Baglihar Dam) का फाटक बंद करने से पाकिस्तान जाने वाले पानी का बहाव 90 फीसदी कम हो गया है। इसका असर अब पाकिस्तान पर दिखने लगा है। सोमवार को पाकिस्तान के सियालकोट में चिनाब नदी (Chenab River) का जलस्तर घटकर 15 फीट रह गया। एक दिन में वाटर लेवल 7 फीसदी घट गया है।
पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी
तरसेंगे 3 करोड़ लोग
चिनाब नदी (Chenab River) के लगातार सूखने से पंजाब के 24 अहम शहरों के 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को 4 दिन बाद पीने के पानी के लिए तरसना पड़ सकता है। पाकिस्तान के फैसलाबाद और हाफिजाबाद जैसे बड़े शहरों की 80 फीसदी आबादी चेनाब नदी (Chenab River) पर निर्भर है। वहीं, पाकिस्तान ने आशंका जताई है कि खरीफ की बुआई में 21 फीसदी की कमी आएगी।
आपको बता दें कि जम्मू के रामबन में बगलिहार बांध (Baglihar Dam) और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा हाइड्रो पावर बांध (Kishanganga Hydro Power Dam) के जरिए अपनी तरफ से पानी को नियंत्रित कर सकता है। यानी इन बांधों के जरिए पाकिस्तान पहुंचने वाले पानी को बिना किसी पूर्व चेतावनी के कम किया जा सकता है और प्रवाह को भी बढ़ाया जा सकता है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद दशकों पुराने इस समझौते को निलंबित कर दिया था।
रोका जाएगा झेलम का पानी
पढ़ें :- UP Defense Mock Drill: यूपी के इन जिलों में बजेंगे जंगी सायरन, जानें- लोगों को क्या करना होगा
रामबन में बगलिहार बांध (Baglihar Dam) के गेट बंद होने के बाद चिनाब नदी का प्रवाह काफी कम हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि चिनाब के पानी में कमी से पाकिस्तान की कृषि और पर्यावरण दोनों पर बुरा असर पड़ सकता है। अब सरकार की प्लानिंग किशनगंगा डैम (Kishanganga Dam) के जरिए झेलम के पानी रोकने पर है। भारत द्वारा रद्द किया गया सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) पाकिस्तान की लाइफ लाइन था। पाकिस्तान की 21 करोड़ से ज्यादा आबादी सिंधु और उसकी 4 सहायक नदियों पर निर्भर करती है। कृषि का 90 फीसदी सिंचाई इसी से होता है।
Read More at hindi.pardaphash.com