पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार आतंकवाद और पाकिस्तान पर शिकंजा कस रही है, जिससे पाकिस्तान में छटपटाहट साफ दिख रही है. पाकिस्तान को डर सता रहा है कि कभी भी भारत उस पर आक्रमण कर सकता है. अब इस कड़ी में गृह मंत्रालय ने 7 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय के इस निर्देश पर थल सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर ने कहा कि युद्ध की आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.
रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर ने (6 मई, 2025) को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक और सिंधु जल संधि पर प्रतिक्रिया दी. गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पूर्ण युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा, ‘युद्ध की स्थिति में दोनों पक्षों की ओर से हवाई हमलों या मिसाइल हमलों सहित आक्रामक कार्रवाइयों में शामिल होने की आशंका है. किसी भी देश के नागरिक क्षेत्रों पर किसी भी हमले से अनिवार्य रूप से जान-माल की भारी क्षति होगी. इस हानि को कैसे कम किया जाए, मॉक ड्रिल करने के पीछे यही मकसद है कि युद्ध के दौरान तैयारियां कैसी रखनी हैं और कैसे बचाव करना है क्योंकि, दो देशों के बीच लड़ाई सिर्फ देश की सेना ही नहीं लड़ती, हमारी जनता भी लड़ती है.’
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जिस तरह से भारत सरकार ने पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, इसके बाद से ही पाकिस्तान तनाव में है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से गीदड़भभकी दी जा रही है लेकिन, भारत सरकार ने जिस तरह से रुख स्पष्ट किया है, उससे पाकिस्तान को भी समझ आ गया है कि उसकी गीदड़भभकी काम नहीं आने वाली है. चाहे वह किसी भी बैठक में जाए, उसका साथ कोई देने वाला नहीं है.
रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर ने कहा कि पाकिस्तान अब अलग-थलग पड़ गया है. सिंधु जल संधि निलंबित होने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इससे भी करारा जवाब मिला है. हम पानी रोकेंगे. हमारी सेना पाकिस्तान में उन्हें निशाना बनाएगी जो आतंकवाद के जन्मदाता हैं, जो भारत के खिलाफ षडयंत्र रचते हैं. इसमें पाकिस्तान की आईएसआई या फिर आर्मी चीफ. भारत की सेना नियमित तौर पर स्टेप बाई स्टेप इन पर कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें:-
Pahalgam Attack: फॉल्स फ्लैग नैरेटिव, न्यूक्लियर वॉर और लश्कर… क्लोज डोर मीटिंग में पाकिस्तान को जमकर लगी लताड़, UNSC ने पूछे कड़े सवाल
Read More at www.abplive.com