Patna News: राजधानी पटना में अपराधियों की खैर नहीं है. पुलिस लगातार छापेमारी कर संगठित अपराध पर लगाम लगाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में वांछित अपराधी आशिक उर्फ ‘छोटे सरकार’ को दबोचा गया है. आशिक पटना सिटी अनुमंडल के टॉप 20 बदमाशों में शामिल है. अगमकुंआ थाने की पुलिस ने सोमवार (05 मई, 2025) को मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से आशिक को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसमें एसटीएफ और मेहंदीगंज पुलिस का भी सहयोग मिला.
सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई. छापेमारी के दौरान 01 पिस्टल, 01 कट्टा, 04 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से संगठित अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश जारी हुआ है. आदेश पर बिहार पुलिस एक्शन मोड में है. रंगदारी, लूट, डकैती के आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. एसटीएफ ने सोमवार को सूचना दी थी कि छोटे सरकार उर्फ आशिक मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में साथियों के साथ पहुंचा है.
पुलिस के शिकंजे में ‘छोटे सरकार’
अतुलेश झा ने बताया कि 23 वर्षीय आशिक वांछित अपराधी है. आशिक की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. अगमकुंआ थाने की पुलिस ने सूचना का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की. पूछताछ में ठिकानों पर अवैध हथियारों का पता चला. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर ठिकानों से अवैध हथियार जब्त कर लिए.
दिनांक 05.05.25 को STF Patna की सूचना पर पटना सिटी अनुमंडल का टॉप 20 वांछित अपराधी आशिक उर्फ छोटे सरकार को उसके 03 साथियों के साथ #अगमकुंआ थाने की पुलिस टीम द्वारा #मेंहदीगंज थानाक्षेत्र से स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के संदिग्ध स्थलों पर… pic.twitter.com/s5iPpo7XRh
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) May 6, 2025
एसटीएफ की सूचना पर कार्रवाई
गौरतलब है कि बिहार पुलिस पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड में है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किया गया है. पुलिस को मॉल, रेलवे स्टेशन, बड़ी दुकान, होटल, रेस्तरा, बस अड्डा, ऑटो स्टैंड, हॉस्पीटल, स्कूल्स, हवाई अड्डा, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर विशेष निगरानी और गश्त बढ़ाने का आदेश जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें- 2025 के बिहार चुनाव में सबक सिखाएंगे शिक्षक अभ्यर्थी? लाठीचार्ज के बाद फूटा गुस्सा
Read More at www.abplive.com