चार धाम यात्रा का है प्लान तो इन चीजों को साथ ले जाना न भूलें, निकलने से पहले जरूर चेक कर लें ये जरूरी लिस्ट

चारधाम यात्रा 2025
Image Source : PTI
चारधाम यात्रा 2025

केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद देश भर से लोग उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं। यह सभी इलाके उत्तराखंड के सबसे ऊंचे इलाकों में से एक हैं। पहाड़ों की वजह से यहां का रास्ता काफी कठिन होता है। आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इन कठिन रास्तों के बावजूद भी हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचते हैं। अगर आप भी इस बार केदारनाथ या पूरे चार धाम की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही कुछ जरूरी चीजों को साथ लेकर जाना न भूलें।

केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री में मौसम काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। इसलिए इन जगहों की यात्रा पर निकालने से पहले जरूरी सामानों जैसे डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पहचान पत्र, फोटोकॉपी चार धाम यात्रा पंजीकरण स्लिप पासपोर्ट साइज फोटो अपने बैग में रखना न भूलें। 

चारधाम यात्रा के लिए जरूरी चीजें

पहाड़ों पर कभी भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। भले ही मौसम गर्म है लेकिन केदारनाथ में बारिश के बाद ठंड बढ़ जाती है। उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में स्थित होने की वजह से चार धाम पर निकलने से पहले गर्म स्वेटर, जैकेट, मफलर-टोपी, दस्ताने अपने साथ जरूर रख लें। इस समय पहाड़ों पर बारिश भी हो रही होती है तो इसके लिए रेनकोट, इनरवियर सूती कपड़े, लोअर टी-शर्ट मोजे, अंडरगारमेंट्स रख लें। चप्पल और जूते दोनों साथ में कैरी करें। कई बार बारिश में जूते भीग जाते हैं तो सैंडल या स्लीपर काम आते हैं।

चारधाम यात्रा पर जरूर लेकर जाएं ये दवाएं

पहाड़ी इलाके होने की वजह से आसपास दुकानें और बाजार नहीं होते हैं। इसलिए चारधाम यात्रा पर निकलने से पहले अपने साथ जरूरी दवाएं कैरी करें। यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी हो तो उसके लिए आप जरूरी सर्दी-जुकाम की दवा, बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द की दवाइयां रखना ना भूलें। इस यात्रा के दौरान आपको बारिश और धूप दोनों झेलनी पड़ सकती है। इसलिए सनस्क्रीन, लोशन, बॉडी क्रीम, बॉडी सोप अपने बैग में लेकर जाए। साथ ही टूथब्रश, शैंपू, टिशू पेपर और वेट वाइप्स आदि जरूर रखें। इसके अलावा तोलिया, कंघी, सैनिटाइजर, महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन जैसी सारी चीजें रखें। 

इन चीजों को साथ रखने न भूलें 

पहाड़ों पर मौसम समय-समय पर खराब होता रहता है। आपको इलेक्ट्रिसिटी की सुविधा मिलने में काफी कठिनाई हो सकती है। जिसके लिए पावर बैंक, मोबाइल चार्जर, टॉर्च बैटरी जैसे चीज पहले ही बैग में रख लें। पानी की बोतल, थरमस, ड्राई फ्रूट्स, एनर्जी बार बिस्किट जैसी खाने की जरूरी चीजें अपने साथ रखें।

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in