<p style="text-align: justify;"><strong>ABP India at 2047 Summit Live:</strong> दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक भारत अब इतिहास के एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है, जो वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. पुरानी विरासत और भविष्य के लिए तैयार विजन के साथ, हम उभरती चुनौतियों का सामना करने और राष्ट्र को विकसित भारत की ओर ले जाने के लिए तैयार हैं. 2047 तक पूरी तरह से विकसित भारत स्वतंत्रता की एक शताब्दी का प्रतीक होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इसी भावना के साथ एबीपी नेटवर्क इंडिया @ 2047 एक मंच दे रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विचार पेश करेंगे. यह ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन दूरदर्शी, उद्योग जगत के अग्रणी और परिवर्तनकर्ताओं को भारत की प्रगति और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय दोनों मोर्चों पर इसकी स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए आमंत्रित करता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इंडिया @ 2047 में विचारों को शेयर किया जाएगा साथ ही रणनीतियां सामने आएंगी और अगली पीढ़ी भारत के भविष्य का निर्माण करेगी. यह सम्मेलन एक ऐसी धुरी के रूप में काम करता है, जहां स्वतंत्रता के 100वें साल तक वैश्विक स्तर पर भारत के रोडमैप को दिशा मिल सकेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">यह शिखर सम्मेलन थोड़ा अलग है. यह सिर्फ विचार-विमर्श के लिए एक मंच नहीं है, बल्कि देश को आने वाले सालों में राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों मंचों पर भारत की स्थिति को आकार देने की दिशा में स्पष्टता और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. भारत @ 2047 एक निर्णायक शिखर सम्मेलन है, जहां देश के भीतर और वैश्विक मंच पर भारत की भावी स्थिति पर स्पष्टता और दूरदर्शिता के साथ चर्चा की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम India@2047 SUMMIT में मुख्य वक्ता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अमिर खान, टीवी होस्ट बेयर ग्रिल्स, पूर्व क्रिकेटर मिताली राज, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, अमुल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता, बॉक्सर लवलीना बोरगोहिन समेत कई हस्तियां भी पहुंचेंगीं.</p>
Read More at www.abplive.com