Ajaz khan पर रेप केस दर्ज, महिला को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

Rape case filed against Ajaz khan: एक्टर एजाज खान (Ajaz khan) पिछले कुछ दिनों से अपने रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका यह शो ‘उल्लू ऐप’ पर आता था और इस शो के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद इस शो को ऐप से हटा दिया गया. इस बीच एक्टर नए विवाद पर फंस गए हैं.

पढ़ें :- Met Gala 2025: सेलेब्स ने खाया प्याज -लहसुन तो मेट गाला कर देगा बैन, ये रूल्स फॉलो न करना पड़ेगा महंगा

एजाज के खिलाफ एक महिला ने शारीरिक शोषण का मामला दर्ज (Case of physical abuse registered) करवाया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महिला का आरोप है कि एजाज खान ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री दिलाने के बहाने उसके साथ शारीरिक शोषण किया. महिला का दावा है कि एजाज खान ने कई बार उनके साथ जबरदस्ती की है.

ऐजाज ने उनसे कहा था कि उनके धर्म में 4 शादियां करने की इजाजत है, ऐसे में वो उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे. लेकिन ने एक्टर ने ऐसा कुछ नहीं किया. वहीं, अब महिला की शिकायत पर एक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 63, 64 (2M), 69 और 74 के तहत शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत करने वाली महिला की उम्र 30 साल बताई जा रही है.

 

Read More at hindi.pardaphash.com