श्रीलंका दौरे का अचानक हुआ ऐलान, शेड्यूल भी आया सामने; खेले जाएंगे कुल इतने मैच

लिटन दास
Image Source : GETTY
लिटन दास

बांग्लादेश क्रिकेट टीम जून में श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी। दोनों टीमों के बीच कुल तीनों फॉर्मेट में 8 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों की तरफ से अभी तक किसी भी सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।

WTC 2025-27 में बेहतरीन शुरुआत करने पर होंगी निगाहें

बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी। पहला टेस्ट मैच 17 से 21 जून तक गॉल के मैदान में और दूसरा टेस्ट मैच 25 से 29 जून के बीच खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में जीतने पर फोकस करेंगी। ताकि WTC में उनकी बेहतरीन शुरुआत हो सके। श्रीलंका की पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं। ऐसे में बांग्लादेश को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

तीन वनडे मैचों के सीरीज की शुरुआत 2 जुलाई से होगी। इसके बाद दूसरा वनडे मैच 8 जुलाई को होगा। शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले कोलंबो के मैदान पर खेले जाएंगे। तीसरा वनडे मुकाबला 8 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा।

16 जुलाई को होगा दौरे का आखिरी मैच

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में लिटन दास को टी20 इंटरनेशनल में कप्तान बनाया है। इससे पहले ये जिम्मेदारी नजमुल हसन शांतो के पास थी। टी20 सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई से होगी। दूसरा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम दौरे का आखिरी मैच 16 जुलाई को खेलेगी।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरे के लिए शेड्यूल:

टेस्ट

  • पहला टेस्ट: 17 – 21 जून, गॉल
  • दूसरा टेस्ट: 25 – 29 जून, कोलंबो

वनडे

  • पहला वनडे: 2 जुलाई, कोलंबो
  • दूसरा वनडे: 5 जुलाई, कोलंबो
  • तीसरा वनडे: 8 जुलाई, पल्लेकेले

T20I

  • पहला T20I: 10 जुलाई, पल्लेकेले
  • दूसरा T20I: 13 जुलाई, दांबुला
  • तीसरा T20I: 16 जुलाई, कोलंबो

यह भी पढ़ें:

भयकंर उलटफेर! इन खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता; इसे मिल गई तुरंत एंट्री

मोहम्मद शमी को मिली धमकी, एक ईमेल ने अचानक मचा दी खलबली

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in