Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज फिर से तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार करते नजर आए. निफ्टी ऑटो और मेटल के शेयर आज निवेशकों ने खरीदारी की. सेंसेक्स 294 अंक चढ़कर 80,796 पर बंद हुआ. निफ्टी 114 अंक मजबूत होकर 24,461 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 195 अंक टूटकर 54,919 पर बंद हुआ. आज प्राइवेट बैंक के शेयरों में बिकवाली देखी गई. वहीं रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 84.25/$ पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
MOTILAL OSWAL FIN +9.5%
SEQUENT SCIENTIFIC +9%
FINOLEX CABLES +6%
POLYCAB +6%
TOP LOSERS
V MART TETAIL -7%
KFIN TECH -4%
GUJARAT AMBUJA EXPORTS -3%
CONCORD BIOTECH -3%
NIFTY GAINERS
TRENT +4%
SHRIRAM FINANCE +4%
M&M +3%
BAJAJ FINSERV +3%
NIFTY LOSERS
JSW STEEL -2%
ONGC -1%
SBI -1%
DR REDDY -1%
सुबह तेजी के साथ खुला था बाजार
शेयर बाजार में आज फिर तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 160 अंक चढ़कर 80,661 पर खुला. निफ्टी 73 अंक मजबूत होकर 24,419 पर खुला. बैंक निफ्टी 50 अंक चढ़कर 55,065 पर खुला. वहीं, रुपया 84.58 के मुकाबले 84.45/$ पर खुला. आज शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी देखी जा रही है. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में ऑटो-आईटी से लेकर फार्मा और रियल्टी तक के इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है.
आज के बाजार की अच्छी बात ये रही कि मार्केट खुलने के बाद तेजी से कारोबार करता नजर आया. चलिए एक नजर टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स पर डाल लेते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सोमवार के कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजार के लिए उत्साहजनक हो सकती है. इसके पीछे कई पॉजिटिव ग्लोबल और घरेलू संकेत हैं जो निवेशकों के लिए राहत की खबर ला सकते हैं. इसलिए अगर आज आप कारोबार करने की सोच रहे हैं तो इन विषयों पर अपनी नजर बनाकर रखें.
1. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
क्रूड ऑयल की कीमतों में 4% की भारी गिरावट देखने को मिली है और यह अब लगभग $59 प्रति बैरल के पास ट्रेड कर रहा है. भारत जैसे आयातक देश के लिए यह एक राहत भरी खबर है क्योंकि इससे महंगाई और ट्रेड डेफिसिट पर सकारात्मक असर पड़ सकता है.
2. अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. डाओ जोंस 564 अंक चढ़ा, जिससे ग्लोबल सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी दिख सकता है.
3. विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी
एफआईआई और डीआईआई ने लगातार 5वें दिन भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की है, जो बाजार में मजबूत भरोसे को दर्शाता है.
4. बैंकिंग सेक्टर पर नतीजों का असर
सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने वीकेंड पर अपने नतीजे पेश किए हैं. आज बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है.
5. M&M और अन्य F&O स्टॉक्स पर नजर
आज निफ्टी स्टॉक M&M के तिमाही नतीजे आएंगे, साथ ही तीन अन्य फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) कंपनियों के परिणाम भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं.
6. Tata Motors फिर चर्चा में
Tata Motors के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उसकी यूनिट Jaguar Land Rover (JLR) ने अमेरिका में एक्सपोर्ट फिर से शुरू कर दिया है. इससे कंपनी के शेयर में तेजी आ सकती है.
Read More at www.zeebiz.com