नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गयी है। आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग करते हुए पैसा नहीं देने पर हत्या की चेतावनी दी है। ईमेल के जरिए ये धमकी दी गयी है। इस धमकी भरे ईमल मिलने के बाद परिजन दहशत में हैं। वहीं, शमी के भाई ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें :- ICC Annual Rankings Update: वनडे-टी20 की रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा, टेस्ट फॉर्मेट में इस टीम ने मारी बाजी
दरअसल, इन दिनों शमी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त हैं और हैदराबाद में मौजूद हैं। धमकी भरे ईमेल की जानकरी शमी के भाई मोहम्मद हसीब को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना अमरोहा एसपी को दी और शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। हसीब के मुताबिक, शमी को पहला ई-मेल चार मई की शाम, दूसरा मेल पांच मई (सोमवार) सुबह भेजा गया था। वहीं, पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि, ईमेल भेजने वाला व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला बताया जा रहा है।
वहीं, इस धमकी भरे ईमेल के बाद अमरोहा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें अलर्ट हो गई हैं। ईमेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Read More at hindi.pardaphash.com