Mahoba News Truck hits bike riders Three People Died in Accident Police Registered case ann

Mahoba Road Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के कबरई थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई. सभी युवक एक शादी समारोह में खाना बनाने का काम कर लौट रहे थे. बरबई के पास सड़क किनारे खड़े इन युवकों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मृतकों की पहचान गांधीनगर निवासी 18 वर्षीय जीतू कुशवाहा, राजीव नगर निवासी 18 वर्षीय भरत कुशवाहा और प्रमोद कुशवाहा (25) के रूप में हुई है. तीनों युवक शादी समारोह में हलवाई का काम कर बरबई की ओर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि रास्ते में कुछ देर रुकने के लिए तीनों बाइक समेत सड़क किनारे खड़े थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि जीतू और भरत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार
एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि एक ही गांव के तीन युवकों की एक साथ मौत से गांव में मातम का माहौल है. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में हर आंख नम है और लोग गमगीन माहौल में मृतकों के घर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक की पहचान करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.

परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे भारी वाहनों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.

ये भी पढ़ें : शादियों में रात भर उठाई लाइट, दिन बिताया किताबों में, 77 साल में पहली बार यूपी के इस गांव में कोई पास हुआ 10th

Read More at www.abplive.com