भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब हवाई मार्गों पर भी साफ दिखाई देने लगा है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं, जिनमें एयरस्पेस बंद करना भी शामिल है। अब पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि तीन अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनियों ने भी उसके एयरस्पेस से दूरी बना ली है।
तीन एयरलाइन्स ने किया किनारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, British Airways, Swiss International और Emirates कंपनियां भी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से उड़ान भरना अवॉयड कर रही हैं। वहीं Air France और Lufthansa ने आधिकारिक बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत-पाक तनाव के चलते अगले आदेश तक वे पाकिस्तान के एयरस्पेस का उपयोग नहीं करेंगी। फ्लाइट ट्रैकर डेटा से यह भी देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के आसमान में अब बहुत कम विमान उड़ रहे हैं।
पाकिस्तान को होगा नुकसान
एयरलाइंस के इस कदम से पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि एयरस्पेस के इस्तेमाल पर सरकारें शुल्क वसूलती हैं। यदि विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरना ही बंद कर देंगे, तो पाकिस्तान को यह शुल्क नहीं मिलेगा, जिससे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति में और गिरावट दर्ज हो सकती है।
BREAKING: Air France and Germany’s Lufthansa were among global carriers avoiding Pakistani airspace, airlines and flight trackers showed on Monday, as tension between nuclear-armed rivals India and Pakistan stays high, Reuters reported. pic.twitter.com/7sRLmEdxwd
—विज्ञापन—— World Times (@WorldTimesWT) May 5, 2025
Current Version
May 05, 2025 17:00
Edited By
Avinash Tiwari
Read More at hindi.news24online.com