हाल ही में हमारे interview में हमारी बात Prateek Gandhi से हुई, इस interview में वह अपनी film ‘phule’ के बारे में खुलकर बातचीत करते हैं, जिसमें वह jyotirao phule जैसे महान समाज सुधारक का role play रहे हैं. बात चीत के दौरान Prateek ने हमें actors की life में audience का role कितना होता है उसपर अपना point of view share किया? इसपर वह कहते है कि “एक Actor की life में उसकी audience बहुत important role play करती है” वह साथ में यह भी कहते दिख रहे हैं की audience के बिना actor कुछ नहीं है. Audience चाहे तो किसी को भी star बना सकती है या तो नीचे गिरा सकती है. आपका Prateek के इस point of view को लेकर क्या मानना है जरूर share करें?
Read More at www.abplive.com