PM मोदी को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने लगाया फोन, जानें क्या हुई बातचीत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर बातचीत की। इस दौरान पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर संवेदना जताई और कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। दोनों नेताओं ने आपसी राजनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया।

दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बातचीत?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही और हमले में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि हमले के पीछे मौजूद लोगों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट हो रही है

Current Version

May 05, 2025 15:50

Edited By

Avinash Tiwari

Read More at hindi.news24online.com