Met Gala 2025: मेट गाला 2025 की शुरुआत 5 मई से हो रही है. हर बार कि तरह इस बार भी दुनियाभर के स्टार्स इस बड़े फैशन इवेंट में हिस्सा लेंगे. जिसमें स्टार्स का यूनिक स्टाइल देखने को मिलेगा. इस बार मेट गाला में बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई सितारे शामिल होंगे. जिनमें, शाहरुख खान (Shahrukh Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आने वाले हैं.
पढ़ें :- Allu Arjun Video Viral: Allu Arjun ने एयरपोर्ट पर फैन के साथ की ऐसी हरकत, ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
लेकिन क्या आपको पता है कि इस हाई प्रोफाइल इवेंट के कई सारे रूल्स होते हैं, जो हर एक सेलिब्रिटी को फॉलो करने होते हैं. अगर स्टार्स इन रूल्स को फॉलो नहीं करते हैं तो उन्हें यहां से हमेशा के लिए बैन भी किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं क्या हैं, वो रूल्स.
नो स्मोकिंग
मेट गाला में स्मोकिंग पर पूरी तरह से बैन है. एक बार गेस्ट अंदर एंट्री कर लेते हैं तो वो स्मोक नहीं कर सकते हैं फिर चाहे वो कितना ही पावरफुल सेलिब्रिटी क्यों न हो. इसके पीछे दो कारण है. पहला ये कि फैशन कलेक्शन को किसी भी तरह की धुएं की गंध से बचाना और दूसरा, इवेंट की गरिमा को बनाए रखना. वहीं, अगर गलती से भी किसी को छिपकर धूम्रपान करते देख लिया जाता है तो उसे दोबारा मेट गाला में नहीं बुलाया जाता.
फोन और सेल्फी पर बैन
मेट गाला में मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह बैन है. इसमें आपको कभी भी पर्सनल फोटोज, वीडियो बनाने नहीं दिया जाता है. इसका मकसद इवेंट में आए स्टार्स की प्राइवेसी है. क्योंकि अगर फोन इस्तेमाल करने दिया जाएगा तो अंदर से कोई इंस्टाग्राम स्टोरी, टिकटॉक क्लिप या वीडियोग्राफ बना सकता है. इसलिए ये शख्त नियम रखे गए हैं.
फ्री में नहीं मिलती टिकट
मेट गाला में किसी को भी बिना इंविटेशन के एंट्री नहीं मिलती है. हर स्टार को अपनी सीट के लिए पेमेंट करनी पड़ती है. हर सीट और टेबल के साथ प्राइज टैग अटैच रहता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक टिकट की कीमत लगभग 75,000 डॉलर है. वहीं टेबल की कीमत करीब 350,000 डॉलर है. इसके अलावा हर एक गेस्ट की एंट्री Vogue Editor-in-Chief Anna Wintour अप्रूव करती हैं.
पढ़ें :- Met Gala 2025: मेट गाला 2025 के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुए शाहरुख खान
आउटफिट होते हैं अप्रूव
इस इवेंट में जो भी एक्टर्स आउटफिट पहनते हैं वो पहले से ही अप्रूव किए जाते हैं. हर गेस्ट की ऑउटफिट को वोग की एडिटर इन चीफ अन्ना विंटोर की मंजूरी लेनी होती है. उनकी परमिशन को फैशन की दुनिया में ‘AWOK — Anna Wintour OK’ कहा जाता है. अगर आपकी ऑउटफिट थीम से मेल नहीं खाती या इवेंट के लेवल को शो नहीं करती, तो उसे रिजेक्ट भी कर दिया जाता है.
प्याज, लहसुन पर पांबदी
मेट गाला में खाने को लेकर भी कई पाबंदियां हैं. जैसे कि मेट गाला में स्टार्स के फैशन हाइलाइट किए जाते हैं. जिसमें वो अपने स्टाइल, एलिगेंस और खुशबू को शोकेस करते हैं. ऐसे में कुछ खाने के आइटम वहां बैन हैं, इसमें लहसुन, प्याज और पार्सले शामिल हैं. ब्रुशेटा जैसी डिशेज भी सर्व नहीं की जाती हैं. माना जाता है कि ये डिश पड़ों को गंदा कर सकते हैं. सब कुछ इस तरह से मैनेज किया जाता है कि स्टार्स बेफिक्र होकर फोटोशूट का आनंद उठा सकें.
सीटिंग प्लान
मेट गाला में आप खुद अपनी सीट सेलेक्ट नहीं कर सकते हैं. वोग की टीम इसे लेकर बहुत प्लानिंग करती है कि कौन किसके पास बैठेगा. खास बात ये है कि पति-पत्नी को कभी भी एक-दूसरे के साथ नहीं बैठाया जाता. इसकी वजह ये है कि गेस्ट अन्य लोगों से मिले और बातचीत करें.
Read More at hindi.pardaphash.com