UNSC Meeting: भारत-पाकिस्तान तनाव पर आज संयुक्त राष्ट्र की बैठक, जानें क्या है दुश्मन देश का प्लान?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का रुख देखकर पाकिस्तान डरा हुआ है। इसलिए विवाद सुलझाने के लिए वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की शरण में पहुंच गया और आज UNSC की बैठक बुला ली है। भारत के साथ तनाव पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने UNSC से क्लोज डोर मीटिंग की डिमांड की है।

यह भी पढ़ें:India Pakistan Tension: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का 38 सूत्रीय एजेंडा रिवील, जानें आज कितने बजे संसद सत्र?

—विज्ञापन—

UNSC में अपनी पॉजिशन का उठाया फायदा

यूनाइटेड नेशन्स का मौजूदा नॉन परमानेंट मेंबर होने का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान ने ‘भारत-पाक तनाव’ पर UNSC की बैठक बुलाई है। UNSC के 10 अस्थायी सदस्यों में से एक मेंबर होने से पाकिस्तान को ऐसा करने की सहूलियत मिली है। भारतीय समय के अनुसार यह बैठक देर रात होगी। बैठक के बाद यूनाइटेड नेशन्स में पाकिस्तान के राजदूत बाहर आकर बैठक में हुई चर्चा पर अपना एक बयान भी पढ़ेंगे।

क्या होगा UNSC की बैठक का मुद्दा‌?

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बैठक का विषय Deteriorating Regional Situation And Rising Tension Between India & Pakistan Particularly the Situation in Jammu Kashmir होगा। बैठक में दोनों देश अपना-अपना पक्ष रखेंगे। पाकिस्तान भारत की आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे वाले भड़काऊ बयानों और सिंधु जल संधि को निलंबित करने की जानकारी UNSC को देगा।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 24 घंटे के 10 बड़े अपडेट्स, बंद किए गए रामबन बांध के गेट

ये हैं UNSC के मेंबर देश

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में वीटो का अधिकार रखने वाले 5 स्थायी सदस्य चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका हैं। इनके अलावा 10 गैर-स्थायी सदस्य अल्जीरिया, डेनमार्क, ग्रीस, गुयाना, पाकिस्तान, पनामा, दक्षिण कोरिया, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और सोमालिया हैं।

पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारत

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में है। 23 अप्रैल से 4 मई तक भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए। भारत ने पाकिस्तान का पानी और खाना बंद कर दिया है। सड़क, हवा और पानी के रास्ते बंद कर दिए है। भारत पाकिस्तान से युद्ध के लिए तैयार है और प्रधानमंत्री तीनों सेनाओं को आतंकवाद को कुचलने के लिए फ्री हैंड दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें:बेशर्म पाकिस्तान! घटिया हरकतों से बाज नहीं आएगा; 11वें दिन भी LoC पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

Current Version

May 05, 2025 12:29

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com