Babil Khan Emotional Video: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए थे. उन्होंने वीडियो में कई सेलेब्स जैसे अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, राघव जुयाल को रूड कहा था. साथ ही बॉलीवुड को फेक इंडस्ट्री कहा था. इसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है.
हालांकि, अब उनका अकाउंट रिस्टोर हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस विवाद को लेकर रिएक्ट किया और कहा कि उनके वीडियो को बहुत गलत समझा गया.
बाबिल ने किया पोस्ट
उन्होंने लिखा- थैंक्यू. वीडियो को बहुत गलत समझा गया. मैं अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, आदर्श गौरव, राघव जुयाल और अरिजीत सिंह को सपोर्ट दिखा रहा था. मेरे पास इसमें और घुसने की अब एनर्जी नहीं है. लेकिन मैं ये इसीलिए बता रहा हूं क्योंकि जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं उनकी तरफ मेरी जिम्मेदारी बनती है.
बाबिल के वीडियो के बाद राघव, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव ने पोस्ट किया था. अब बाबिल ने उन सभी की पोस्ट पर रिएक्ट किया है. राघव के लिए बाबिल ने लिखा- भाई आप मेरे आइकन, आइडल और बड़े भाई हो, जो मेरे पास कभी नहीं था. सिद्धांत चतुर्वेदी को बाबिल ने आई लव यू बोला.
वहीं आदर्श गौरव की पोस्ट पर बाबिल ने कहा- थैंक्यू भाई. आधी जिंदगी गलतफहमी में ही गुजर जाती है. लेकिन असली दोस्तों का साथ दिल को शुद्ध रखे, ये ही इच्छा है.
वीडियो में क्या बोले थे बाबिल खान?
बाबिल खान ने वीडियो में कहा था, ‘मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे लोग हैं. और भी बहुत सारे नाम हैं. बॉलीवुड बहुत बकवास है. बॉलीवुड बहुत खराब है. यहां के लोग बहुत रूड हैं. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फेक, लोग हैं. इंडस्ट्री फेक है. ऐसे बहुत कम लोग हैं जो बॉलीवुड को अच्छा बनाना चाहते हैं.’
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी के साथ Met Gala में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, सपोर्ट करने पहुंचे न्यूयॉर्क
Read More at www.abplive.com