Anupriya Patel News: केंद्रीय मंत्री और अपना दल सोनेलाल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना का श्रेय लेने की कोशिश करने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विरोध दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दल पांच दशकों तक जब सत्ता में रहे तो ये फैसला क्यों नहीं ले पाए. जनता जानती है कि क्रेडिट की ये होड़ सिर्फ सियासी लफ्फाजी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही जातीय जनगणना के समर्थन में रही है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल झांसी में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना से लेकर पहलगाम में हुए आंतकी हमले पर खुलकर बात की और विरोधियों पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का ऐलान होने के बाद विपक्ष अब सिर्फ क्रेडिट लेने की होड़ कर रहा है. लेकिन, जब कांग्रेस के नेतृत्व में ये लोग सत्ता में थे तब उन्होंने जातीय जनगणना नहीं कराई.
आतंकियों को चुन-चुनकर सजा देगी सरकार
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार आतंकियों व उनके आकाओं को चुन चुनकर सजा देगी. भारत आतंकवाद के खिलाफ घुटने नहीं टेकेगा. इससे पहले अनुप्रिया पटेल लखनऊ में पार्टी की बैठक में भी जातीय जनगणना के मु्द्दे को लेकर लोगों के बीच जाने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमारी एक-एक मांग को मान रही है. पार्टी कार्यकर्ता गाँव-गांव जाकर इसकी जानकारी लोगों को दें और इसके फायदे बताएं.
अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री हैं. उन्होंने जातीय जनगणना को मंजूरी मिलने के बाद अब ओबीसी मंत्रालय को लेकर भी मांग बुलंद की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सरकार उनकी इस मांग को भी मानेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनकी समर्थक पार्टियों अब तक सिर्फ वोट की राजनीति करती आई हैं. उन्होंने एससी और पिछड़ों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
कानपुर में जूता फैक्ट्री में भीषण आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत
Read More at www.abplive.com