Stock Market News: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक ने वीकेंड पर अपने नतीजे पेश किए हैं. आज बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है. आज निफ्टी स्टॉक M&M के तिमाही नतीजे आएंगे, साथ ही तीन अन्य फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) कंपनियों के परिणाम भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं. Tata Motors के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उसकी यूनिट Jaguar Land Rover (JLR) ने अमेरिका में एक्सपोर्ट फिर से शुरू कर दिया है. इससे कंपनी के शेयर में तेजी आ सकती है.
इन खबरों पर रहेगी नजर
Tata Motors
अमेरिका को जगुआर लैंड रोवर की एक्सपोर्ट फिर से शुरू: लंदन टाइम्स
लगभग एक महीने के बाद अमेरिका जाने वाले JLR वाहनों की पहली खेप बुधवार को ब्रिटेन से रवाना हुई
B L Kashyap
कंपनी को कुल 510 करोड़ के ऑर्डर मिले
ग्रुप रेजिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए आर्डर मिला
33 महीने में आर्डर पूरा करेंगे
Azad Engineering
Switzerland की GE Steam Power के साथ 6 साल के लिए लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट सिग्न किया
rotating and stationary Airfoils के उतपदं और सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट
कॉन्ट्रैक्ट का कुल वैल्यू 452 करोड़
6 साल केलिए कॉन्ट्रैक्ट एक्सेक्यूटे किया जाएगा
Oberoi Realty
नए लांच हुए Elysian Tower D पर कंपनी से अपडेट आया
2.1 lakh sq ft और 3.25 lakh sq ft saleable area के लिए 970cr बुकिंग वैल्यू दर्ज
30 अप्रैल को लांच हुआ था
IRCON International Ltd
कंपनी को North eastern Electric Power Corporation से 458.14 Cr का ऑर्डर मिला
अरुणाचल में Tato-I Hydro इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के सिविल वर्क कंस्ट्रक्शन के लिए ऑर्डर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें IGL
लगातार दूसरे महीने बढ़ाई IGL ने CNG की कीमते
दिल्ली,NCR और आस पास के इलाको में CNG की कीमते बढ़ाई
कीमते Re 1/kg से बढ़ाई
3 May से लागु हुई बढ़ी हुई कीमते
Bharti Airtel
Tata group के साथ DTH मर्जर पर चर्चा समाप्त करी
Tata Play का Bharti Telemedia के साथ मर्जर की चर्चा बंद
satisfactory resolution न मिलने पर सम्पत करी
Concord Biotech Ltd
US FDA से 28 ढोलका API फैसिलिटी को 4 आपत्तियां जारी
28 अप्रैल से 2 मई के दौरान US FDA की जांच
सभी आपत्तियां प्रोसिड्यूरल नेचर की हैं: कंपनी
US FDA को तय समय में विस्तृत जवाब देंगे: कंपनी
Neuland Laboratories
US FDA ने Sangareddy, Telangana की यूनिट 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच की
28 अप्रैल से 2 मई तक चली जांच
प्लांट को फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्ति जारी
बिल्डिंग एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट को लेकर आपत्ति, कंपनी तय समयसीमा के भीतर जवाब देगी
RailTel Corporation of India Ltd
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे से ~23 Cr का वर्क ऑर्डर मिला
Swiggy Ltd
‘Bolt’ 500 से अधिक शहरों में ऑपरेशनल हुआ
10 में 1 से अधिक फूड डिलिवरी ‘Bolt’ के जरिए
‘Bolt’ से ग्राहकों को 10 मिनट में फूड उपलब्ध
PVR Inox Ltd
नोएडा में DLF मॉल में 5 स्क्रीन शुरू हुआ
उत्तर भारत का पहला Hugo स्क्रीन मल्टीप्लेस है
111 शहरों में 1743 स्क्रीन हुए
Mahindra & Mahindra Financial
8 मई को राइट्स इश्यू प्राइस, इनटाइटलमेंट रेश्यो पर विचार
साथ ही राइट्स इश्यू से जुड़े शर्तों पर भी विचार होगा
Mankind pharma
सब्सिडीयरी Bharat serums and vaccines मे अपनी गिरवी रखी हिस्सेदारी छुड़वाई
Catalyst trusteeship के पास अपनी 57.31% गिरवी रखी हिस्सेदारी छुड़वाई
कुल pledge शेयर 95.99% से घटकर 38.68%
TCS
Jazeera Airways Partners के साथ करार किया
Power AI-led Transformation के लिए करार किया
Shilpa Medicare
सब्सिडियरी Dharwad, Karnataka के फैसिलिटी को European GMP सर्टिफिकेट मिला
18 Feb to 20 Feb 25 के बीच हुई थी जांच
Austria की अथॉरिटी ने की थी जांच
Gulshan Polyols Ltd
OMCs को 20,825 kL एथेनॉल सप्लाई करेगी
~122 Cr के एथेनॉल सप्लाई का आवंटन मिला
तिमाही के दौरान एथेनॉल की सप्लाई होगी
Apollo Micro Systems Ltd –
सब्सिडियरी Apollo Defence Industries ने IDL Explosives Limited में पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी
IDL Explosives Limited में पूरी हिस्सेदारी 107 cr में खरीदेगी
अधिग्रहण 2-3 महीने में पूरा होगा
Affle 3I
धोखाधड़ी वाले ऐप इंस्टॉलेशन, डिजिटल एडवरटाइजिंग में धोखाधड़ी गतिविधियों का पता लगाने और उन्हें रोकने के एक सिस्टम के लिए US patent मिला
यह 36 में से 13वां पेटेंट मिला है, जो इसके IP पोर्टफोलियो को मजबूत करता है
पेटेंट विज्ञापन विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग का उपयोग करता है
Bharat Paternerals
सब्सिडियरी की Vadodara,Gujarat मैन्युफैक्चरिंग फ्लैट की USFDA ने जांच की
जांच में फॉर्म 483 के साथ 1 माइनर आपति मिली
28 अप्रैल से 2 मई के बीच जांच हुई
Raymond Lifestyle
Mr. Sameer Shah ने CFO पढ़ से इस्तीफा दिया
31 जुलाई से इस्तीफा प्रभावी होगा
TATA STEEL (एडेलवाइस)
ओडिशा राज्य सरकार और कंपनी क्रूड स्टील क्षमता बढ़ाएगी
क्षमता 6.5 से बढ़ाकर 7.1 MTPA करेगी
अतिरिक्त क्षमता विस्तार पर 700 Cr का निवेश, 375 नौकरियां पैदा होंगी
Linde India Ltd (एडेलवाइस)
ओडिशा राज्य सरकार और कंपनी एयरसेपेरेशन यूनिट लगाएगी
यूनिट पर 425 CR का निवेश करेगी
सालाना प्रोडक्शन क्षमता 1.2 MMT होगी
Bulk/Block Deals
PNB Housing
Seller
QUALITY INVESTMENT HOLDINGS (Carlyle) Sold 2.71 Cr Shares (10.4%) at 1,000.20/Share
Cleanout trade
Total Sell Value: 2713 Crore
Buyers
65 Buyers (Funds with various Schemes) under Different Schemes
Buyers Include Nippon India, Kotak Funds, Societe Generale, Axis Funds, Morgan Stanley, Citigroup, Neuberger etc
Total Buy Value: 2713 Crore
Adani Ports and Special Economic Zone Ltd
अप्रैल में कार्गो वॉल्यूम 4% बढ़कर 37.5 MMT (YoY)
कंटेनर में 21%, लिक्विड और गैस में 8% बढ़ा
लॉजिस्टिक रेल वॉल्यूम 17% बढ़कर 57,751 TEUs (YoY)
GPWIS वॉल्यूम 4% बढ़कर 1.8 MMT (YoY)
MOIL Ltd
कंपनी ने दर्ज किया अपना best ever अप्रैल प्रोडक्शन
अप्रैल में Manganese ore उत्पादन 1.5% बढ़कर 1.62 लाख टोन
Exploratory core drilling 58% बढ़कर 11,453 meters
FORCE Motors
अप्रैल महीने में घरेलु ऑटो सेल्स 41.53% YoY बढ़के 3210 units
अप्रैल महीने में एक्सपोर्ट सेल्स 87.36% YoY घटके केवल 45 units दर्ज
अप्रैल महीने में टोटल सेल्स 24.05% YoY बढ़के 3255 units
D-Link Q4FY25 Conso YoY (Good)
Revenue 370cr Vs 334cr UP 10.8%
EBITDA 32 cr Vs 31cr UP 5%
Margin 9% VS 9.3%
PAT 27cr Vs 25cr UP 9%
Netweb Technologies Q4FY25 Conso QoQ
Revenue 415 cr Vs 334cr UP 24.2%
EBITDA 60cr Vs 44 cr UP 36%
Margin 14% VS 13.1%
PAT 43cr Vs 30 UP 42%
Recommendation of a 125% Dividend i.e., Rs, 2.50/- per Equity Share
Voltamp Transformers Q4FY25 YoYOperationally weak
Revenue 625 cr Vs 504 cr UP 24%
EBITDA 116.6 cr Vs 100.6 cr UP 16%
Margin 18.7% VS 20%
PAT 97 cr Vs 93 cr UP 4%
Vardhman Textiles Q4FY25 Conso YoYWeak, PAT rises because of increase in other income
Revenue 2509 cr Vs 2459 cr UP 2%
EBITDA 287.4 cr Vs 307.8 cr DOWN 7%
Margin 11.5% VS 12.5%
PAT 237 cr Vs 200 cr UP 19%
Utkarsh Small Finance Bank Q4FY25 ~Weak
NII (YOY) 411 cr Vs 540 cr DOWN 24%
Prov (YoY) 222 cr Vs 74 cr UP 200%
Prov (QoQ) 222 cr Vs 423 cr DOWN 48%
PAT (YOY) 2 cr Vs 159 cr DOWN 99%
GNPA (QOQ) 9.43% Vs 6.17%
NNPA (QOQ) 4.84% Vs 2.50%
Sanofi Consumer Q4FY25 Conso YoY (Negative)
Revenue 173cr Vs 222crDOWN -22.1%
EBITDA 64cr Vs 82 cr DOWN -22%
Margin 37% VS 36.9%
PAT 50 cr Vs 63 DOWN -20%
Tatva Chintan Pharma Q4FY25 Conso YoY (Mix)
Revenue 108cr Vs 98cr UP 9.8%
EBITDA 9cr Vs 16 cr DOWN -43%
Margin 8% VS 15.8%
PAT 1 cr Vs 10cr DOWN -90%
Aether Industries Q4FY25 Conso YoY (Good, Cost management led to such growth)
Revenue 240cr Vs 118 cr UP 104.3%
EBITDA 80 Cr Vs10 cr UP 688%
Margin 33% VS 8.6%
PAT 50cr Vs Loss -1 Up 5100%
City Union Bank Q4FY25
NII (YOY) 600 cr Vs 547 cr UP 10%
Prov (YoY) 78 cr Vs 32 cr UP 144%
Prov (QoQ) 78 cr Vs 75 cr UP 4%
PAT (YOY) 288 cr Vs 255 cr UP 13%
GNPA (QOQ) 3.09% Vs 3.36%
NNPA (QOQ) 1.25% Vs 1.42%
Archean Chemicals Conso YoY Mixed
Revenue 345.6cr Vs 283.9cr, UP 21.7%
EBITDA 88.3cr Vs 87.1cr, UP 1.3%
Margin 25.5% VS 30.7%
PAT 53.7cr VS 57.6cr, DOWN 6.7%
City Union Bank Standalone YoY Good
NII 600.3CR VS 546.6CR, UP 9.8%
PAT 288.0cr VS 254.8 UP 13.0%
POV (QOQ) 78.0CR VS 75.0CR, UP 4.0%
Prov (YOY)78.0CR VS 32.0CR, UP 143.8%
GNPA (QOQ) 3.1% VS 3.4%
NNPA (QOQ) 1.3% VS 1.4%
Subex Conso YoY Disappointing, Net losses seem reduced as last year there was an exceptional item
Revenue 70.6cr Vs 83.8cr, DOWN 15.8%
EBITDA Loss 13.0cr Vs EBITDA Profit 3.1cr
Margin N/A VS 3.7%
Net Loss 17.6 cr VS Net Loss 156.5cr DOWN 88.8%
Q4FY24 Net Loss includes an exceptional item for impairment of goodwill worth 147.95 cr
RR Kabel Conso YoY Good
Revenue 2217.8cr Vs 1754.1cr, UP 26.4%
EBITDA 194.4cr Vs 115.3cr, UP 68.6%
Margin 8.8% VS 6.6%
PAT 129.1cr VS 78.7cr, UP 64.0%
बोर्ड से वायर और केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी प्रस्तावित विस्तार को मंजूरी
Waghodia और Silvassa यूनिट्स की क्षमता बढ़ाएगी
वाघोडिया, वडोदरा, गुजरात क्षमता विस्तार पर 1,050 Cr का निवेश
सिलवासा यूनिट की क्षमता विस्तार पर 400 Cr का निवेश
PNB Gilts Ltd YoY Mixed
Revenue 418.8cr Vs 474.0cr, DOWN 11.7%
EBITDA 406.7cr Vs 460.9cr, DOWN 11.8%
Margin 97.1% VS 97.2%
PAT 75.0cr VS 68.1cr, UP 10.1%
Read More at www.zeebiz.com