Mangal Nakshatra Gochar 2025: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. पूर्णिमा के दिन लोग दान-पुण्य और व्रत करते हैं. इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. साल 2025 में वैशाख माह की पूर्णिमा 12 मई, सोमवार के दिन पड़ रही है. इस दिन मंगल ग्रह का नक्षत्र गोचर होने वाला है. ग्रहों के सेनापति मंगल अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे.
साहस, ऊर्जा, पराक्रम, युद्ध, और भूमि के कारक मंगल ग्रह अश्लेशा नक्षत्र में 12 मई, सोमवार के दिन यानि वैशाख पूर्णिमा के दिन प्रवेश करेंगे. मंगल का यह गोचर सुबह 8.55 मिनट पर होगा. ज्योतिष शास्त्र में अश्लेषा नक्षत्र का स्वामी बुध ग्रह है. यह नक्षत्र कर्क राशि के अंतर्गत आता है और इसका देवता नाग हैं, जो सर्प को दर्शाता है. बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि और संचार का प्रतीक है. ज्योतिष शास्त्र में अश्लेषा नक्षत्र को रहस्यमय और परिवर्तनशील माना जाता है.
मंगल के बुध की राशि में हो रहे नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है. जानते हैं इस नक्षत्र परिवर्तन से किन 3 राशियों की किस्मत चमकते वाली है.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को इस नक्षत्र परिवर्तन से फायदा होगा. स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा, सफलता हाथ लगेंगी, पढ़ाई में शानदार रिजल्ट प्राप्त हो सकते हैं. हेल्थ को लेकर आपकी समस्या का अंत होगा और आप अच्छा फील कर सकेंगे. जॉब करने वाले लोगों के लिए यह समय उचित रहेगा, आपको प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए वैशाख पूर्णिमा के दिन यह नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहेगा. लव रिलेशन में आपको सफलता हासिल होगी. सच्चे प्यार की तलाश का अंत होगा. परिवार में खुशियों का आगमन होगा. आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा और आप किसी नए काम की शुरूआत कर सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए वैशाख पूर्णिमा का दिन यानि 12 मई का दिन खुशियां लेकर आएगा. फैमली में खुशियां आएगी, पुराने विवाद और मतभेद समाप्त होंगे. जॉब में ट्रांसफर और हाई पोस्ट मिल सकती है. विदेश जाने का योग बन सकता है. आपकी इच्छाएं पूरी होंगी.
Ravivar Shopping: रविवार को भूल से भी न खरीदनें ये 4 चीजें, चली जाती है बरकत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com