India Action Against Pakistan: जम्मू-कश्मीर की वादियों में अपने कुछ यादगार पल बिताने गए टूरिस्टों पर आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह से हमला किया उसको लेकर देश में गुस्से का माहौल है. आतंकी घटना में पाकिस्तान का नाम जुड़ने के बाद भारत ने अलग तरह की स्ट्राइक करके पड़ोसी मुल्क को जवाब देना शुरू कर दिया है.
भारत ने व्यापार, संचार और कूटनीतिक स्तर पर कार्रवाई की है. यहां तक कि समुद के रास्ते और हवा के रास्ते पर भी बैन लग चुका है. इस प्रतिबंध में पाकिस्तान से सभी आयातों पर पूर्ण प्रतिबंध, डाक आदान-प्रदान को निलंबित करना, भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के आने पर रोक लगाना और पाकिस्तान के विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करना शामिल है. इससे पहले जवाब देते हुए हिंदुस्तान ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया और अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करने के बाद उठाया था.
पाकिस्तान से व्यापार बंद
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सभी आयात और निर्यात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है और इस बात की जानकारी 2 मई को विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के नोटिफिकेशन में दी गई है. इसमें वो चीजें भी शामिल हैं जो किसी दूसरे देशों के जरिए भेजी गई होंगी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार का एक और रास्ता बंद हो गया है.
इस निलंबन से दोनों देशों के बीच सीमित व्यापार पर काफी असर पड़ेगा, जिसके तहत भारत ने अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच पाकिस्तान को 1.18 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया, जबकि आयात में यह आंकड़ा केवल 2.88 मिलियन डॉलर था.
डाक सुविधाएं भी बंद
डाक विभाग ने हवाई और जमीनी रास्तों से भी दोनों देशों के बीच मेल और पार्सल के आदान-प्रदान पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. यह कार्रवाई भारत की आतंकी हमले से संबंधित सीमा-पार संबंधों के बारे में चिंताओं के बाद की गई है. यहां तक कि मेल भी नहीं किया जा सकता.
पाकिस्तानी समुद्री जहाज भी बैन
भारत ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए एक और कदम उठाते हुए पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर डॉक करने से प्रतिबंधित कर दिया है. नए समुद्री प्रतिबंध भारतीय जहाजों को पाकिस्तानी बंदरगाहों में प्रवेश करने से भी रोकेंगे. नये नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये गये हैं.
हवाई इलाकों पर भी पाबंदी
भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. 30 अप्रैल को एक नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया गया था, जिसमें सैन्य विमानों सहित सभी पाकिस्तानी विमानों को कम से कम 23 मई तक भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. हवाई क्षेत्र में प्रवेश के निलंबन के कारण एयरलाइनरों के लिए लंबे मार्ग हो गए हैं, खासकर भारत और उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के बीच उड़ानों के लिए.
सोशल मीडिया पर पाबंदी
पाकिस्तान पर भारत ने डिजिटल स्ट्राइक भी की है. आतंकी हमले के बारे में भ्रामक और भड़काऊ कॉन्टेंट देने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. प्रतिबंधित किए गए चैनलों के कुल सब्सक्राइबर बेस 63 मिलियन से ज्यादा हैं. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को भी प्रतिबंधित कर दिया है. इंस्टाग्राम ने भारत में कई पाकिस्तानी हस्तियों के अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं, जिसमें में फवाद खान, आतिफ असलम, मावरा होकेन और आबिदा परवीन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच पंजाब में सेना की ब्लैकआउट एक्सरसाइज, देखें VIDEO
Read More at www.abplive.com