bihar railway worker seriously injured during shunting of engine in Saharsa ann

Saharsa News: सहरसा में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. इंजन की शंटिंग के दौरान दो रेलकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना में एक रेलकर्मी का हाथ कट कर रेल पटरी पर फेंका गया तो वहीं दूसरे रेल कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर

घटना सहरसा रेलवे स्थित टीआरडी कार्यालय समीप रविवार को 4:30 बजे सुबह टीआरडी यार्ड की बताई जा रही है. दोनों रेलकर्मी पॉइंट्समैन का काम करते थे. आनन-फानन में दोनों जख्मी को रेलवे कर्मियों के जरिए सदर थाना क्षेत्र के सूर्या क्लिनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

दोनो जख्मी रेलकर्मी की पहचान हो गई है. एक का नाम मनोज प्रताप है जिसका दायां हांथ कटकर शरीर से अलग हो गया. तो वहीं दूसरे रेलकर्मी का नाम पंकज कुमार है, जिसके बायां पैर की एड़ी बुरी तरह से जख्मी है. स्थानीय रेलकर्मियों के अनुसार दोनो पॉइंट्समैन रेलकर्मी की ड्यूटी शनिवार को देर रात 12 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक थी.

दोनों को यार्ड में इंजन की शटिंग कराने को लेकर ड्यूटी लगाई गई थी. रेल वहीं घटना को लेकर रेलवे प्रशासन के जरिए कहा गया है कि यह दुर्घटना है या लापरवाही. इसकी जांच की जाएगी. जांच में जो मामला सामने आएगा और जिसकी गलती से ये घटना घटित हुई है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों की टीम साहरस स्टेशन पहुंची

वहीं घटना की सूचना मिलने पर समस्तीपुर मंडल अधिकारियों की टीम साहरस स्टेशन पहुंची, जिसमें डीएमओ विजय प्रकाश, सीनियर डीएसओ धर्मेंद्र कुमार, सहित कई अधिकारी शामिल थे. समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि तीन सदस्यों की टीम जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन की तीसरी बैठक में एकजुटता पर जोर, चर्चा में क्यों है मंच के पीछे लगा बैनर?

Read More at www.abplive.com