तेल अवीव एयरपोर्ट के पास हुए मिसाइल हमले का भारतीय जहाज पर असर, कहां गया विमान?

इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट के पास हुए मिसाइल हमले का असर भारतीय विमान पर भी पड़ा है। इस विमान को डायवर्ट कर दिया गया है। एयर इंडिया का यह विमान दिल्ली से तेल अवीव जा रहा था। बताया जा रहा है कि यह हमला एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI139 के तेल अवीव उतरने से लगभग एक घंटे पहले हुआ था। इस विमान को अबू धाबी के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

एयर इंडिया का विमान डायवर्ट

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से एयर इंडिया के बयान में कहा गया है, “4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को आज सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक घटना के बाद अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट अबू धाबी में सामान्य रूप से उतर गई है और जल्द ही दिल्ली वापस आएगी।”

—विज्ञापन—

रिपोर्ट्स के अनुसार, डायवर्जन का फैसला उस समय लिया गया जब विमान जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से उड़ान भर रहा था।

वहीं एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से आने-जाने वाले विमानों को तत्काल प्रभाव से 6 मई 2025 तक निलंबित कर दिया गया है। हमारे कर्मचारी ग्राहकों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहे हैं।

6 लोग हुए घायल

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिससे वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि मिसाइल एयरपोर्ट के पास जाकर गिरी, अगर यह सीधे एयरपोर्ट पर गिरती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इस हमले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपात बैठक बुलाई है। इजरायली मीडिया के मुताबिक, यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को रोका नहीं जा सका और वह एयरपोर्ट के बेहद करीब आकर गिरी। इस हमले में 6 लोगों को चोटें आई हैं।

Current Version

May 04, 2025 18:05

Edited By

Avinash Tiwari

Read More at hindi.news24online.com