
आईपीएल 2025 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हो रहा है. इस दौरान आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने इस पारी में 6 छक्के जड़े.

रसेल ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. रसेल का ये आईपीएल 2025 की पहली फिफ्टी है. रसेल राजस्थान के खिलाफ पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे.

रसेल को राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, वो रिंकू सिंह से पहले मैदान में बैटिंग करने आए. रसेल ने कुल 25 गेंदों में 57 रन बनाए. इस पारी में रसेल ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए.

रसेल की यह 15 आईपीएल पारियों में पहली फिफ्टी है. रसेल की यह पारी बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आई है. कोलकाता को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए यहां से सभी मैच जीतना जरुरी है.

इस मैच से पहले रसेल ने सिर्फ 72 रन बनाए थे. लेकिन इस एक पारी में उन्होंने नाबाद 57 रन ठोक डाले. इस पारी की बदौलत केकेआर ने राजस्थान को 207 रनों का लक्ष्य दिया है.

केकेआर ने अभी तक इस सीजन में 10 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है. वो 9 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर हैं. केकेआर को यहां से बचे सभी चार मैच जीतने होंगे, तभी उसके प्लेऑफ में पहुंचने का चांस होगा.
Published at : 04 May 2025 05:33 PM (IST)
\
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com