धोनी के चेले का करियर हुआ खत्म, टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी लेना पड़ सकता है संन्यास

MS Dhoni: आईपीएल 2025 के बाद कई दिग्गजों का क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है। इनमें एमएस धोनी के शागिर्द का नाम भी शामिल है। पूरी संभावना है कि टी20 के बाद वह टेस्ट और वनडे से भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसकी वजह आईपीएल में उनका मिजाज है, जो उनकी मैच जिताने की क्षमता पर सवाल खड़े कर रहा है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं..?

MS Dhoni का शागिर्द वनडे और टेस्ट से भी ले सकता है संन्यास

Ravindra Jadeja Drs Controverty

दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अगर आईपीएल में इन तीनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सबसे खराब प्रदर्शन फिलहाल रवींद्र जडेजा का देखने को मिल रहा है। बेशक एक-दो मैचों में उनके बल्ले से रन देखने को मिले हैं, लेकिन वह धीमे और धीमी स्ट्राइक रेट से आए हैं। साथ ही उन्होंने हारने वाली पारियों में भी रन बनाए हैं। यानी टीम को उनके रनों का कोई फायदा नहीं हुआ

रवींद्र जडेजा MS Dhoni को इस सीजन अपने खराब प्रदर्शन से कर रहे हैं निराश

मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार 3 तारीख को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 77 रनों की पारी के लिए 45 गेंदें ली थीं। इसमें आठ चौके और दो गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे। मैच खत्म होने तक वे मैदान पर डटे रहे लेकिन चेन्नई मैच नहीं जीत पाई।

एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम यह मैच दो रन से हार गई। यह पहली बार नहीं है बल्कि इस सीजन में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि जडेजा ने रन तो जरूर बनाए हैं। लेकिन वे मैच को फिनिश नहीं कर पाए, जो उनके समय की कमी को दर्शाता है। यही वजह है कि इस सोच के चलते उन्हें टेस्ट और वनडे टीम से भी बाहर किया जा सकता है

रवींद्र जडेजा की फॉर्म बनी टेंशन

टेस्ट और वनडे टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का जमावड़ा है, जिनके साथ रवींद्र जडेजा टीम इंडिया (MS Dhoni ) में जगह बनाने की होड़ में हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम अक्षय पटेल का है, जो इस समय कप्तानी, बल्लेबाजी, गेंद आदि हर चीज में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

यही वजह है कि जडेजा का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। अगर उनका आईपीएल करियर देखे तो उन्होंने 11 मैचों में 37 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो बार अर्धशतक जड़ा है, जबकि 11 मैचों में उन्होंने 35 की औसत और 14 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए : Glenn Maxwell के रिप्लेसमेंट का पंजाब किंग्स ने किया ऐलान, रातों-रात इस 23 साल के खिलाड़ी को दी एंट्री

Read More at hindi.cricketaddictor.com