Digha Jagannath Temple Controversy  : ममता सरकार खड़ा कर रही है अनावश्यक विवाद ,कैसे स्थापित किया जा सकता है पांचवां धाम?

भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल के दीघा में नए बने जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) को ‘जगन्नाथ धाम’ कहे जाने पर विवाद और गहरा गया है। इस बीच, पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने जांच शुरू कर दी है कि क्या वाकई पुरी मंदिर की पवित्र लकड़ी का इस्तेमाल दीघा मंदिर की मूर्तियां बनाने में किया गया।

पढ़ें :- मुर्शीदाबाद हिंसा पर बोलीं CM ममता बनर्जी, ‘दंगे मत भड़काओ, हमने वक्फ कानून नहीं बनाया’

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन (Odisha Law Minister Prithviraj Harichandan) ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Chief Minister Mohan Charan Majhi) , जो अभी मुंबई दौरे पर हैं, रविवार को लौटकर इस मुद्दे को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के सामने उठाएंगे। उन्होंने कहा,कि पुरी के लोग ‘जगन्नाथ धाम’ नाम के गलत इस्तेमाल को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। ‘धाम’ शब्द का गहरा आध्यात्मिक मतलब है, इसे ऐसे ही कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता।

दीघा जगन्नाथ मंदिर विवाद (Digha Jagannath Temple Controversy)  पर ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन (Odisha Law Minister Prithviraj Harichandan)  ने कहा कि कुछ सेवादारों द्वारा पैदा की गई स्थिति भगवान जगन्नाथ के सभी भक्तों के लिए भावनात्मक मुद्दा बन गई है। राज्य सरकार की ओर से हमने मंदिर प्रशासन को पत्र लिखकर मामले को गंभीरता से लेने और जांच शुरू करने को कहा है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। मूल बात यह है कि किसी भी सेवादार या जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए दूसरे मंदिरों में जाने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन किसी दूसरे स्थान पर पूजा करना अनैतिक है, क्योंकि उन्हें महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर में ही पूजा करने का काम सौंपा गया है। इसलिए प्रशासन का यह मुख्य कर्तव्य है कि वह कुछ सेवादारों द्वारा किए गए इस तरह के अनुशासनहीन कृत्य की जांच करे।

दीघा जगन्नाथ मंदिर विवाद (Digha Jagannath Temple Controversy) पर बीजद उपाध्यक्ष प्रसन्न आचार्य (BJD vice president Prasanna Acharya) ने कहा, कि इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह एक धार्मिक मुद्दा है। भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। आदि शंकराचार्य ने चार धाम की स्थापना की थी, जबकि पांचवां धाम कैसे स्थापित किया जा सकता है? यह असंभव है? पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा यह अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है।

उधर, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवाती परिडा ने भी तीखा बयान दिया। उन्होंने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का नाम लिए बिना कहा, ‘जिन्होंने भगवान जगन्नाथ के नाम का गलत इस्तेमाल किया है, उन्होंने हमेशा भारी नुकसान उठाया है। अब फिर कोई नुकसान झेलेगा।’ पुरी से सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी दीघा मंदिर के लिए ‘जगन्नाथ धाम’ नाम के इस्तेमाल का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा, ‘दुनिया में सिर्फ एक ही जगन्नाथ धाम है और वो पुरी में है। चार धामों में पुरी का खास स्थान है, और इसे कोई और जगह नहीं कहला सकती।’

पढ़ें :- वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर बोले शुभेंदु अधिकारी, ‘ममता सरकार से नहीं संभल रहा बंगाल, केंद्र उतारे सेना’

क्या दीघा मंदिर में पवित्र लकड़ी का इस्तेमाल हुआ?

इधर, एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरविंद पड्ही ने जांच शुरू कर दी है कि क्या दीघा मंदिर में पुरी की पवित्र लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है। यह विवाद तब बढ़ा जब पुरी के सेवक रामकृष्ण दासमहापात्रा ने एक बंगाली चैनल में कथित तौर पर कहा कि उन्होंने पुरी से लकड़ी लाकर दीघा में मूर्तियां बनाईं। लेकिन बाद में उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि मूर्तियां नीम की लकड़ी से पुरी में ही बनाई गई थीं और फिर दीघा ले जाई गईं।

एसजेटीए ने अब पुरी मंदिर के कई सेवक संगठनों से भी राय मांगी है। शनिवार को पड्ही ने मंदिर के मुख्य सेवकों से चर्चा की और सभी सेवक संगठनों को रविवार शाम 5 बजे तक अपनी राय देने का निर्देश दिया है। इसी बीच, दैतापति निजोग के सचिव रामकृष्ण दासमहापात्रा, जो दीघा मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुए थे, उन्हें भी नोटिस भेजकर रविवार सुबह हाजिर होने को कहा गया है।

जगन्नाथ धाम केवल पुरी में है: गजपति महाराज

गजपति महाराज ने कहा,कि हमारे शास्त्रों के अनुसार, जगन्नाथ धाम केवल पुरी में है। इस पवित्र नाम का किसी और जगह के लिए इस्तेमाल करना धार्मिक भ्रम फैलाएगा और हमारी परंपरा के खिलाफ है।’ बता दें कि, रामकृष्ण दासमहापात्रा के साथ करीब 56 और पुरी के सेवक दीघा मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिससे विवाद और बढ़ गया है।

पढ़ें :- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 महागठबंधन चुनाव जीतने जा रहा है : लालू प्रसाद यादव

Read More at hindi.pardaphash.com