who is mitchell owen became glenn maxwell replacement in punjab kings for ipl 2025 know his t20 stats

Mitchell Owen IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के रूप में मिशेल ओवेन को अपनी टीम में शामिल किया है. मैक्सवेल चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसके बाद टीम रिप्लेसमेंट खोज रही थी. वैसे मैक्सवेल खराब फॉर्म से भी जूझ रहे थे. चलिए आपको बताते हैं मिशेल ओवेन कौन हैं, उनका टी20 रिकॉर्ड कैसा है.

Mitchell Owen के बारे में

16 सितम्बर 2001 को जन्मे मिशेल ओवेन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. 23 साल के मिशेल मिडिल आर्डर बल्लेबाज हैं. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. वह बिग बैश लीग में होबार्ट हुर्रिकेन्स और SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. वह पीएसएल में पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा रहे हैं. अब पंजाब किंग्स टीम में शामिल होकर उन्होंने IPL में कदम रखा है.

Mitchell Owen का T20 रिकार्ड्स

मिशेल ओवेन ने BBL में 24 मैच खेले हैं, जिसमें खेली 21 परियों में 531 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं. SA20 में उन्होंने 3 पारियों में 14 ही रन बनाए हैं, जबकि PSL में खेली 6 पारियों में उनके नाम 101 रन हैं. उन्होंने अपने करियर में 34 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 646 रन बनाए हैं. इसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 108 रन का है.

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह अपने प्राइस को जस्टिफाई नहीं कर पाए. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 48 ही रन बनाए, उनका एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 30 रन का रहा. 

IPL 2025 में पंजाब किंग्स

अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं, टीम का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. 13 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट +0.199 का है. अगर आज धर्मशाला में टीम लखनऊ को हराती है तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएगी.

Read More at www.abplive.com