Dharmendra Jaya Prada Photos: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र भले ही फिल्मों में कम नजर आते हो, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कुछ वक्त पहले एक्टर की आंख की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद उनहोंने खुद अपनी हेल्थ अपडेट फैंस को दी थी. अब हाल ही में कई फिल्मों में एक्टर की कोस्टार रही एक्ट्रेस जया प्रदा उनसे मिलने पहुंची.
धर्मेंद्र से मिलने पहुंची जया प्रदा
धर्मेंद्र ने जया प्रदा के साथ दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक-दूजे का हाथ थामकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में धर्मेंद्र पिंक शेड की शर्ट पहने और साथ में टोपी लगाए हुए नजर आए. वहीं जया प्रदा ऑफ व्हाइट सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
जया प्रदा के लिए धर्मेंद्र ने लिखी खास बात
इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा कि, ‘जयाप्रदा, मेरी प्यारी कोस्टार, अपने प्यारे परिवार और मित्रों के साथ आज मुझसे मिलने आईं. मैं उन सभी को देखकर अत्यंत खुश हूं..’ बता दें कि दोनों सुपरस्टार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिनपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इन फिल्मों में नजर आई धर्मंद्र-जया की जोड़ी
बता दें कि धर्मेंद्र और जया प्रदा ने ‘इंसाफ कौन करेगा’, ‘धर्म और कानून’, ‘गंगा तेरे देश में’, ‘मर्दों वाली बात’, ‘एलान-ए-जंग’, ‘शहजादे’, ‘कानून की जंजीर’, ‘फरिश्ते’, ‘कुंदन’, ‘वीर’, ‘पाप्पी देवता’, ‘मैदान-ए-जंग’, ‘न्यायदाता’ और ‘लोह पुरुष’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया.
धर्मेंद्र की शादी को पूरे हुए 45 साल
बताते चलें कि धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी. दोनों की शादी को 2 मई के दिन 45 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने कपल के लिए एक खास पोस्ट शेयर की थी. बता दें कि धर्मेंद्र ईशा और अहाना के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेयता देओल के भी पिता हैं.
ये भी पढ़ें –
बहन करिश्मा संग दिखीं करीना कपूर, तो गर्लफ्रेंड गौरी के साथ अनिल कपूर का दुख बांटने पहुंचे आमिर खान
Read More at www.abplive.com