Stock market in May: 10 में से छह बार मई में Nifty 50 ग्रीन, सबसे अधिक इस सेक्टर से बरसा पैसा – stock market in may these sectors rallied most nifty 50 delivered closes green in six out of ten times

Stock market in May: इस महीने के पहले कारोबारी दिन यानी 2 मई को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट ग्रीन जोन में बंद हुआ है। वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बीच मार्केट की चाल को लेकर भी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि जेएम फाइनेंशियल की एक एनालिसिस में सामने आया है कि मई महीने में भारतीय स्टॉक मार्केट में इंडेक्स, सेक्टर्स और कुछ स्टॉक्स का परफॉरमेंस लगातार जारी रहता है। पिछले 10 साल निफ्टी 50 छह बार के मई में ग्रीन रहा और औसतन 1.5 फीसदी का रिटर्न दिया और मीडियन रिटर्न करीब 2 फीसदी रहा।

वहीं मिडकैप लॉर्जकैप की तुलना में थोड़े सुस्त रहे और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 10 में से छह साल के मई में ग्रीन रहे लेकिन औसतन रिटर्न 0.4% रहा और मीडियन रिटर्न 1.2% रहा। हालांकि खास बात ये है कि जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी मिडकैप छह मौकों पर निफ्टी 50 से बेहतर परफॉर्म किया।

कौन-से सेक्टर में रही अधिक तेजी और कौन पिछड़े?

अब सेक्टरवाइज बात करें तो मई में ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर्स का परफॉरमेंस सबसे दमदार रहा। निफ्टी ऑटो दस में से आठ बार के मई में औसतन 3.9% और 4.9% मीडियन रिटर्न दिया। निफ्टी एफमसीजी भी आठ बार ग्रीन रहा और औसतन रिटर्न 3% और मीडियन रिटर्न 2.6% रहा। बैंक, फाइनेंशिल्स और एमएनसी सात बार ग्रीन रहे और औसतन रिटर्न 2%-2.5% के बीच रहा। वहीं दूसरी तरफ कोई भी सेक्टर सात या अधिक बार लाल नहीं रहा।

स्टॉक वाइज क्या रही स्थिति?

जिन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्स हैं, उनके परफॉरमेंस की बात करें तो 80 फीसदी से अधिक संभावनाओं और 5 फीसदी से अधिक औसतन रिटर्न वाले स्टॉक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), कोटक महिंद्रा बैंक, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बाजी मारी। वहीं दूसरी तरफ 70 फीसदी बार 3 फीसदी से अधिक गिरावट वाले स्टॉक्स की बात करें तो सबसे अधिक निराश बैंक ऑफ इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आईआईएफएल फाइनेंस और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने किया।

M&M की एक कंपनी खरीदेगी Tech Mahindra की सब्सिडरी, इतने में हुआ सौदा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com