Ekta Kapoor film Shraddha Kapoor hike fee Gets A Huge Paycheque

Shraddha Kapoor Fees: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को पिछली बार स्त्री 2 में देखा गया था. इस फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. अब श्रद्धा कपूर को हर कोई अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है. हाल ही में खबरें आईं कि एकता कपूर ने अपनी एक फिल्म में श्रद्धा कपूर को कास्ट किया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है. 

श्रद्धा कपूर ने बढ़ा दी फीस

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर को एकता की इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये फीस मिली है. फीस के अलावा एक्ट्रेस ने एग्रीमेंट में प्रॉफिट शेयर क्लॉज में भी एड करवाया है. उन्हें फिल्म रिलीज के वक्त कुछ परसेंट प्रॉफिट शेयर भी मिलेगा. ये इंडियन सिनेमा में किसी फीमेल एक्टर को मिलने वाली सबसे अधिक फीस है. फिल्म के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. ये फिल्म अभी प्री-प्रोडेक्शन स्टेज पर है और इस साल के सेकंड हाफ में फिल्म फ्लोर पर जाएगी.

रिपोर्ट्स के मुातबिक, श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. अब श्रद्धा कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है और सीधे 17 करोड़ कर दी है. स्त्री 2 के बाद ये श्रद्धा कपूर का बड़ा प्रोजेक्ट है.


स्त्री 3 में भी नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
बता दें कि श्रद्धा कपूर स्त्री 3 में भी काम करेंगी. ये हॉरर कॉमेडी अगस्त 2027 में रिलीज होने की खबरें हैं.

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने 3 पत्ती से डेब्यू किया था. इसके बाद वो लव का द एंड में नजर आईं. उन्होंने आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, हैदर, उंगली, ABCD 2, बागी, फ्लाइंग जट्ट, रॉक ऑन 2, हाफ गर्लफ्रेंड, साहो, छिछोरे, बागी 3, तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन का भौकाल, रेड 2 ने केसरी 2-जाट को छोड़ा पीछे, तीसरे दिन कमा डाले इतने करोड़

Read More at www.abplive.com