Stock ideas : एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह ने 5 मई से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए अपने पसंदीदा स्टॉक बताते हुए कहा कि वे अगले सप्ताह के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और डीएलएफ पर काफी बुलिश हैं। उनका कहना है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 50 दिनों के एवरेज वॉल्यूम से ऊपर बने रहते हुए डेली स्केल पर एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। जबकि डीएलएफ डेली स्केल पर ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देने की कगार पर है। इसके अलावा सुदीप गोदरेज प्रॉपर्टीज और परसिस्टेंट सिस्टम्स पर भी बुलिश हैं।
मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में सुदीप ने कहा कि गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एडम एंड एडम डबल बॉटम पैटर्न का नेकलाइन ब्रेकआउट दिया है,इस ब्रेकआउट को मजबूत वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। जबकि पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने हाल ही में अपने लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के मूविंग एवरेज से ऊपर छलांग लगाई है और इसका डेली आरएसआई 60 के स्तर को पार करने वाला है।
उनके अनुसार इंडसइंड बैंक तकनीकी रूप से मजबूती के संकेत दिखा रहा है। लेकिन तेजी वाले चार्ट सेटअप के बावजूद,वे इस स्तर पर ताजा खरीदारी से बचने की सलाह दे रहे है। उनका मानन है कि स्थितियां साफ हो जाने के बाद ही इस स्टॉक में निवेश की सलाह होगी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) : इस स्टॉक पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि इस स्टॉक ने एडम एंड एडम डबल बॉटम पैटर्न का नेकलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से हुई है। इसके अलावा, स्टॉक ने ब्रेकआउट के दिन एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है, जो ब्रेकआउट को मजबूती देती है। वर्तमान में, स्टॉक अपने 20 और 50-डे ईएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये एवरेज ऊपर की ओर बढ़ने लगे हैं। यह एक तेजी का संकेत है। सबसे खास बात यह है कि डेली आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) दिसंबर 2024 के बाद पहली बार 60 अंक से ऊपर पहुंच गया। इस स्टॉक में आगे और तेजी देखने को मिल सकती है।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) : सुदीप में कहा कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी आईटी ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने हाल ही में अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर छलांग लगाई है। डेली आरएसआई 60 अंक को पार करने वाला है। ऐसे में इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है।
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) : इंडसइंड बैंक पर अपनी राय जाहिर करते हुए सुदीप ने कहा कि तकनीकी रूप से, इंडसइंड बैंक मजबूती के संकेत दे रहा है। शेयर ने 630-720 रुपये के बीच एक ठोस आधार बना लिया है और तब से इसने हायर टॉप और हायर बॉटम बनाना शुरू कर दिया है,जो एक क्लासिकल बुलिश फॉर्मेशन है। यह स्टॉक अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से भी ऊपर निकल गया है। साथ ही डेली आरएसआई 60 से ऊपर बढ़ रहा जो एक अच्छा संकेत है।
हालांकि,फंडामेंटल और सेंटीमेंटल नजरिए से इस स्टॉक में सावधानी बरतने की सलाह होगी। हाल ही में कॉर्पोरेट गवर्नेंस की चिंताओं ने स्टॉक का आउटलुक कमजोर कर दिया है। ऐसे में तेजी वाले चार्ट सेटअप के बावजूद, इस स्तर पर नई खरीदारी से बचने की सलाह होगी।
5 मई से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए अपने पसंदीदा स्टॉक बताते हुए सुदीप ने कहा कि वे अगले सप्ताह के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और डीएलएफ पर काफी बुलिश हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) : सुदीप का कहना है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 50 दिनों के एवरेज वॉल्यूम से ऊपर बने रहते हुए डेली स्केल पर एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा, यह अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार अपने 200-डे ईएमए स्तर से ऊपर चला गया है,जो एक तेजी का संकेत है। डेली आरएसआई बुलिश जोन में है और यह बढ़ते क्रम में है। ऐसे में इस स्टॉम 135 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 144-142 रुपये के स्तर के आसपास धीरे-धीरे खरीदारी करने की सलाह होगी। ऊपर की ओर शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक 160 रुपये का स्तर छू सकता है।
Chartist Talks : 24600 की दीवार पार होने पर निफ्टी में 25100 का टारगेट मुमकिन, बैंक निफ्टी भी 57000 के लिए तैयार
डीएलएफ (DLF) : सुदीप का मानना है कि यह स्टॉक डेली स्केल पर ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देने की कगार पर है। यह वर्तमान में अपने 20 और 50-डे ईएमए स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। डेली आरएसआई 55 से ऊपर है और यह बढ़ते मोड में है जो एक तेजी का संकेत है। सुदीप की इस स्टॉक में 665 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 690-685 रुपये के आसपास धीरे-धीरे खरीदारी शुरू करने की सलाह है। उनका मानना है कि शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 750 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com