Rashifal 4 May 2025 Horoscope today aaj ka rashifal

Aaj Ka Rashifal: आज सुबह 07:19 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 12:54 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, गण्ड योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे. वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है. सुबह 07:19 से शाम 07:22 तक मृत्युलोक की भद्रा रहेगी. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.

चंद्रमा- चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे.

सुबह 07:19 से शाम 07:22 तक मृत्युलोक की भद्रा रहेगी

राहुकाल- दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक (इस दौरान कोई शुभ काम न करें).

मेष राशि (Aries)-
मेष राशि राशि वालों को पारिवारिक सुख में कमी, महिला सदस्य की सेहत कमजोर हो सकती है. बिज़नेस में स्टाफ की कमी से परेशानी. सरकारी बिल क्लियर कराने में देरी. नौकरी में ध्यान भटक सकता है, समय खराब हो सकता है.हार्ट व सांस से जुड़ी समस्याएं संभव हो सकती है. प्रेम जीवन में परेशानी. यात्रा से बचें, फिजूलखर्ची से नुकसान. छात्रों को असाइनमेंट पूरे करने में कठिनाई.

वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों का आज साहस बढ़ेगा, आत्मविश्वास में सुधार. लव लाइफ में रोमांस रहेगा. कार्यस्थल पर सफलता, तनाव से मुक्ति. बॉस की उम्मीदों पर खरे उतरें. स्पोर्ट्सपर्सन को ट्रांसपोर्ट की समस्या. पुराने निवेश से लाभ. पारिवारिक व्यवहार का उत्तर वैसा ही मिलेगा. व्यवसाय में घाटे की भरपाई संभव. बड़े भाई की मदद से पारिवारिक विवाद सुलझेगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों को आर्थिक लाभ हो सकता है. स्पोर्ट्स में दिन अच्छा रहेगा. ऑनलाइन बिज़नेस में नए अवसर लेकिन चुनौतियां भी. व्यवसाय में अच्छी डील संभव. रिश्तों में सुधार, घर में खुशी. जॉब में कठिन हालात से न डरें. प्रेम जीवन में समय बिताएंगे. बुजुर्गों की सेवा में मन लगाएं. छात्रों को मेहनत से सफलता मिलेगी.

कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि. प्रेमी के साथ अच्छा समय. बिज़नेस में नए ऑर्डर संभव. हल्का बुखार परेशानी दे सकता है. ऑफिस में मल्टीटास्किंग करनी पड़ेगी. नौकरी में प्रमोशन संभव. ध्यान व मेडिटेशन से मन शांत करें.

सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों का आज कानूनी मामलों से जुड़ाव रहेगा. गुस्से पर कंट्रोल रखें. सर्दी-बुखार की परेशानी हो सकती है. घर में बाहरी व्यक्ति से विवाद की संभावना. प्रेम जीवन में दूरी बढ़ सकती है. छात्रों और खिलाड़ियों को अधिक मेहनत करनी होगी. बिज़नेस में बदलाव से खर्च बढ़ सकता है.

कन्या राशि ( Virgo)-
कन्या राशि वालों की आय में वृद्धि संभव है. प्रेम जीवन में बेहतर समय. सोशल वर्क से बिज़नेस में असर. छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तेजी से प्रयास जरूरी. ऑफिस में प्रमोशन संभव. पीठ दर्द से परेशानी. पारिवारिक कलह दूर होगी.

तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के जॉब प्रोफाइल में बदलाव संभव हो सकता है. ट्रिप की योजना बन सकती है. व्यवसाय में रुके कार्य फिर से शुरू होंगे. प्रेम जीवन में सुकून रहेगा. छात्रों को तकनीकी गलती से बचना होगा. बॉस से तारीफ, ट्रांसफर या प्रमोशन की खबर. स्वास्थ्य सामान्य लेकिन सतर्क रहें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों का आज आध्यात्मिक झुकाव बढ़ेगा. संपत्ति से जुड़ी यात्रा हो सकती है. प्रेम जीवन में सामंजस्य. कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन से लाभ. खेल में मौसम को ध्यान में रखें. सीमाएं न लांघें, रिश्ते टूट सकते हैं. डाइट पर ध्यान दें, स्टॉक की सेल से लाभ.

धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों को ससुराल से अशुभ समाचार मिल सकता है. ऑफिस में सहकर्मी विवाद कर सकते हैं. जॉब में उपलब्धि मिलेगी पर संतोष नहीं होगा. छाती दर्द की शिकायत हो सकती है. बिज़नेस में कानूनी प्रक्रिया में देरी. फैमली ट्रिप कैंसल हो सकती है.

मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों का जीवनसाथी से संबंध मजबूत होगा. प्रमोशन या सैलरी बढ़ने के संकेत. खर्च में कटौती करें. परिवार के बुजुर्गों का ध्यान रखें. धार्मिक यात्रा संभव. है. डाइट प्लान बनाएं और फॉलो करें.

कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को आज तनाव रह सकता है. कॉम्पिटिशन में चयन संभव. जॉब चेंज की संभावना. रिश्ते बेहतर होंगे. खर्च पर नियंत्रण जरूरी. क्रोध से बचें, योग अपनाएं.

मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों को आज पढ़ाई के तरीके में बदलाव फायदेमंद होगा. शादी के लिए रिश्ते की बात चल सकती है. बिज़नेस में विस्तार के अवसर. यात्रा में सतर्क रहें. स्पोर्ट्स में क्रोध को नियंत्रित रखें. वर्कप्लेस पर साजिश का खुलासा हो सकता है.

Shani ki Sade Sati: शनि की साढ़ साती का पहला चरण कैसा होता है, क्या ये सबसे ज्यादा कष्टकारी होता है?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com