कोहली बने ऑरेंज कैप के सरदार, पर्पल पर इस गेंदबाज ने किया कब्जा, देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट

Orange & Purple Cap Update: चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दूसरी बार शिकस्त का स्वाद चखा दिया है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरी चेन्नई को अंतिम ओवर में दो रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने रोमारियो शेफर्ड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 213 रन का विशालकाय स्कोर जड़ दिया था। इसके जवाब में 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 94 रन की शानदार पारी खेली तो रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके। वहीं, इस मुकाबले की समाप्ति के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट भी जारी हो चुकी है।

ऑरेंज कैप में विराट का कब्जा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदें पर 62 रन की धांसू पारी खेली थी, जिसके बाद उनके इस सीजन 11 पारियों में 505 रन हो गए हैं। कोहली सबसे अधिक रनों के साथ ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में पहले पायदान पर मौजूद हैं।

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन 10 पारियों में 504 रन के साथ ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। हालांकि, दो रन बनाते ही वह फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लेंगे। वहीं, मुंबई इंडियंस के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव 11 पारियों में 475 रन के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। जबकि 10 पारियों में 470 रन बनाकर जोस बटलर चौथे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 10 पारियों में 465 रन बनाकर पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

Orange

पर्पल कैप पर प्रसिद्ध का राज

गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की तालिका में 19 विकेट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। प्रसिद्ध ने इस सीजन 15.36 की जबरदस्त औसत से गेंदबाजी की है तो 7.48 की सस्ती इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। हेजलवुड ने 10 पारियों में 18 विकेट चटकाए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 11 मैच में 16 विकेट लेकर पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं तो मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 11 मैच में 16 विकेट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, क्रुणाल पंड्या 11 मैच में 14 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

Purple Cap Update 2

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार के मास्टरस्ट्रोक ने CSK के जबड़े से छीनी जीत, जडेजा-आयुष की मेहनत पर फिरा पानी, RCB की दमदार जीत

ये भी पढ़ें-IPL 2025 Points Table: RCB की जीत ने इन 2 टीमों को दिया झटका, मुंह दिखाने लायक नहीं बची CSK

Read More at hindi.cricketaddictor.com