Nirmal kapoor funeral: बॉलीवुड के कपूर खानदान में इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का शुक्रवार, 2 मई को मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
पढ़ें :- दादी के निधन पर जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड संग यूं आई नज़र, ट्रोलर्स बोले- मातम के समय आशिकी चल रही
वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं आज 3 माई को उनका अंतिम संस्कार है, जिसमें शामिल होने के लिए परिवार समेत तमाम सेलेब्स पहुंच रहे हैं.
निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में सुबह 11:30 बजे किया जाएगा, इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है, सफेद फूलों से एंबुलेंस सज चुकी है, साथ ही आखिरी दर्शन के लिए उनका पूरा परिवार भी पहुंच चुका है. हाल ही में अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर भी अपना मां के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान तीनों के चेहरे पर मां को खोने का गम साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं. इन तीनों का ये हाल देख लोग भी काफी भावुक होते नजर आ रहे हैं.
अनिल कपूर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह काफी गमगीन नजर आ रहे हैं. उन्हें भावुक और टूटे हुए हाल में देख फैंस उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं बोनी कपूर के चेहरे पर भी मां को खोने का गहरा दुख साफ दिख रहा है. बोनी कपूर अपनी मां के निधन से इतने आहत हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां के नाम एक इमोशनल नोट भी शेयर किया था. इस नोट में उन्होंने अपनी मां के जीवन, उनके प्रेम और परिवार के प्रति समर्पण को भावुकता से याद किया.
पढ़ें :- Terror Attack: मनोज मुंतशिर का पहलगाम आतंकियों पर खौला खून, कहा- पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए
सजंय कपूर भी मां को खोने का बाद दुख से भरे हुए नजर आए. चेहरे पर मायूसी और नम आंखें देख कोई भी उकी हालत का अंदाजा लगा सकता है कि इस वक्त वह किस दर्द में गुजर रहे हैं. तीनों भाईयों को इस दर्द में देख हर कोई उन्हें सांत्वना दे रहा है.
Read More at hindi.pardaphash.com