शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 52वें मुकाबले में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चेन्नई सुपर किंग्स से सामना हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 214 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 211 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और दो रनों से हार का मुंह देखा। इसके बाद आइए जानते हैं कि टीम की जीत पर कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का क्या कहना है?
Rajat Patidar ने इस खिलाड़ी को माना गेम चेंजर

चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी की तारीफ़ों के पुल बांधे और कहा कि उनका वाईट बॉल क्रिकेट में उनका अनुभव टीम के बहुत काम आया। उन्होंने बताया,
” एन्गिडी अनुभवी गेंदबाज़ हैं और उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। उसने काफी सफेद गेंद वाली क्रिकेट खेली है और मुझे उस पर भरोसा है। (यश के बारे में) वह टीम का मुख्य गेंदबाज है। इसके अलावा वह डेथ ओवरों का विशेषज्ञ है। मेरे दिमाग में ये पहले से स्पष्ट था कि यश को आखिरी ओवर देना है। पिछले साल भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं उसके लिए खुश हूं।”
CSK के बल्लेबाजों से हुए प्रभावित
पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बताया कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा,
“यह एक काफी मुश्किल मैच था लेकिन जिस तरह से सीएसके के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की वो काफी शानदार रहा। हालांकि, हमारे गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने जिस तरह से साहस दिखाया, वह जबरदस्त था। मुझे सुयश पर भी भरोसा था। आरसीबी के लिए उसने अब तक अच्छे ओवर डाले हैं। उस स्थिति में मैच 50-50 पर था, लेकिन मैंने अपने गेंदबाज का समर्थन किया और उन्होंने अच्छी वापसी की।”
रोमारियो शेफर्ड की पारी पर दिया बयान
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 वर्षीय ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने अपनी बल्लेबाजी से बवाल मचा दिया। उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर आरसीबी के स्कोरबोर्ड को 200 के पार पहुंचाया। उनकी इस धांसू पारी पर बात करते हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा कि,
“(शेफ़र्ड की पारी पर) उन्होंने आते ही बड़े शॉट्स खेले और उन्हें तूफ़ानी पारी खेलता देखने में मज़ा आया। सीधे बड़े छक्के मारना आसान नहीं है, लेकिन उसके पास क्षमता और कौशल है। मैं उसके लंबे छक्कों का आनंद ले रहा था। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहना सकारात्मक है। हमारा लक्ष्य क्वालीफिकेशन नहीं है, तीन मैच अधिक महत्वपूर्ण हैं और हम तीनों मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे। (इस पर कि क्या वे आज रात पार्टी करेंगे) थोड़ा सा, लेकिन आखिरी में जरूर करेंगे।”
यह भी पढ़ें: GT vs SRH: शुभमन के आगे अभिषेक पड़े फीके, 225 के रनचेज में हैदराबाद का डब्बा गोल, 38 रन से जीता गुजरात
यह भी पढ़ें: VIDEO: शुभमन गिल ने मैदान पर लगा डाली अंपायर की क्लास, विवादित OUT देने पर मैदान पर ही दिखा दी औकात!
Read More at hindi.cricketaddictor.com