कुछ लड़कों के बारे में सोचे सरकार…पत्नी ने धोखा दिया, सुसाइड करने से पहले युवक ने बयां किया दर्द

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर 28 वर्षीय हबीब ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हबीब ने पत्नी, सास और साले पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आत्महत्या करने से पहले हबीब ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वो कह रहा है कि सरकार युवकों के बारे में भी कुछ सोचे। मैंने पत्नी से बहुत प्यार किया था लेकिन प्यार में धोखा मिला।

पढ़ें :- शौहर ने बीबी के आशिक से मिलने पर लगाई पाबंदी तो बोली- नीले ड्रम में कर दूंगी पैक

गिरंवा थाना क्षेत्र के रीगा गांव निवासी हबीब (28) की पत्नी रुबीना डेढ़ माह से अपने मायके शहर के खुटला मोहल्ला में रह रही थी। कहा जा रहा है कि, इसको लेकर हबीब परेशान रहता था। गुरुवार रात वो खाना खाने के बाद वो अपने कमरे में चला गया। देर रात हबीब ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पत्नी, सास और साले ने किया मजबूर
वायरल हो रहे वीडियो में हबीब कह रहा है कि, पत्नी, साले और सास ने मजबूर किया। ये जो हथियार मेरे पास है भाइयों और मां-बाप को नहीं पता। मैंने दोस्तों से लिया था। लेकिन मैं लौटकर जरूर आऊंगा। मेरे मां-बाप, भाइयों को परेशान न किया जाए। मेरे मां-बाप, भाई मुझे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन मैं मजबूर हूं। मेरे मां-बाप को संभालना भाइयों। मैंने सच्ची मोहब्बत की थी, छोड़ भी सकता हूं। मैं पत्नी की वजह से नहीं अपनी बदकिस्मती की वजह से मर रहा हूं…।

इसके साथ ही आगे वीडियो में कहा कि, मैं मर रहा हूं, लेकिन लौटकर जरूर आऊंगा। ऊपर वाले से दुआ करूंगा कि मुझे फिर से नीचे भेजें। भाई, मम्मी-पापा मुझे माफ करना। इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं ऐसा नहीं था। मैंने अपनी पत्नी से प्यार किया, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। मेरी सरकार से प्रार्थना है कि लड़कों के बारे में भी सोचा जाए। अब अगले जन्म में मिलूंगा।

 

पढ़ें :- भू-अभिलेखों का डिजिटलीकरण और शहरी क्षेत्रों का लैण्ड रिकॉर्ड तैयार कर पोर्टल पर सार्वजनिक करें

 

Read More at hindi.pardaphash.com