Ank Jyotish if you are born on 4 13 22 31 of May know these important things about yourself

Ank Jyotish:  जिन लोगों का जन्म मई माह के 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, वो लोग अंक ज्योतिष के अनसार खास स्वभाव वाले होते हैं. ऐसे लोग दुनिया से अलग हटकर सोचते हैं. 4 मूलांक को राहु का मूलांक माना गया है. इस मूलांक वाले महत्वाकांक्षी, मेहनती और साहसी होते हैं. 

अंक ज्योतिष में 4, 13, 22, 31 इन सभी का अगर जोड़ किया जाए तो मूलांक 4 निकलता है. इस मूलांक के लोग नए विचार वाले होते हैं और अपने आगे किसी की नहीं सुनते. जीवन में बदलाव इनको पसंद आता है और एक अच्छे नेता साबित होते हैं.

स्वभाव और व्यक्तित्व (Nature & Personality)-

  • जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को होता है वह लोग मेहनत होती है और दुनिया से अलग सोच रखते हैं.
  • इन लोगों में कुछ अलग करने की चाह होती है. नया और क्रिएटिव करने की आदत होती है.
  • जिद्दी स्वभाव के होते हैं, और अपनी बात मनवा कर रहते हैं.

करियर और बिजनेस (Career & Business)-

जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22, 31  को होता है उनकी जीवन में मेहनत का फल जरुर मिलता है. संघर्ष के बाद ही भाग्य चमकता है. ऐसे लोग रिस्क लेने में आगे रहते हैंय

प्रेम और विवाह (Love Relation)-

जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22, 31  को होता है ऐसे लोग दिल के मामले में बहुत संवेदनशील होते हैं और अपने प्यार को सबके सामने जाहिर नहीं करते. इस मूलांक के लोग अपनी लाइफ में अपनी फैमली को बहुत वैल्यू देते हैं.

जिन लोगों का मूलांक 4 होता है उन लोगों की 7 मूलांक वालों के साथ बहुत अच्छी बनती है. अंक ज्योतिष में 7 मूलांक को केतु का अंक माना गया है. इसीलिए इन दोनों की आपस में अच्छी बनती है और अच्छा रिश्ता कायम रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Kedarnath Dham: केदारनाथ नहीं जा पा रहे हैं तो निराश न हों, घर पर ही रह कर इस विधि से पा सकते हैं शिव जी की कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

 

Read More at www.abplive.com