पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत के साथ आया रूस! शिमला समझौते पर कही ये बड़ी बात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। दोनों देश आमने-सामने आ गए। पाकिस्तान से टेंशन के बीच भारत के साथ रूस आ गया। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच फोन पर बात हुई, जिसमें पहलगाम अटैक और शिमला समझौते पर विस्तार से चर्चा हुई।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ शुक्रवार को पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। साथ ही दोनों देशों की द्विपक्षीय सहयोग गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से बात की गई।

—विज्ञापन—

यह भी पढे़ं : ‘पाकिस्तान चाहे जितनी भी मिसाइल परीक्षण कर ले, लेकिन…’, असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश को याद दिखाई औकात

रूस ने शिमला समझौते पर क्या कहा?

विदेश मंत्री जयशंकर ने फोन पर रूस के विदेश मंत्री लावरोव से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों, साजिशकर्ता और उनके पनाहगरों को नहीं छोड़ेंगे। इसे लेकर रूस ने बातचीत पर बयान जारी कर कहा कि भारत और पाकिस्तान को शिमला समझौते के तहत मामले सुलझाने चाहिए। हालांकि, पाकिस्तान ने शिमला समझौते को निरस्त कर दिया है।

भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ क्या उठाए कदम?

आपको बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमेटिक स्ट्राइक करते हुए सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया और अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने शिमला समझौता खत्म कर दिया और भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया।

यह भी पढे़ं : सिर्फ 4 दिन भारत के सामने टिक पाएगी पाकिस्तान सेना, 5वें दिन खेल हो जाएगा खत्म!

Current Version

May 03, 2025 23:11

Edited By

Deepak Pandey

Read More at hindi.news24online.com