D-Mart Q4 Results: मार्च तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मुनाफा 2% घटा, रेवेन्यू में 17% का इजाफा – d mart q4 result avenue supermarts consolidated net profit falls 2 percent in march quarter revenue rises 17 percent

D-Mart March Quarter Results: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर 550.79 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 563.14 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 14871.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 12726.55 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 14,176.61 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 12,001.22 करोड़ रुपये के थे।

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA (Earnings before Interest, Tax, Depreciation and Amortization) 955 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 944 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 6.4% दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 7.4% था।

वित्त वर्ष 2024-25 के आंकड़े

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 59,358.05 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 50,788.83 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 2,707.45 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 2,535.61 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में डीमार्ट ने स्टैंडअलोन बेसिस पर 28 नए स्टोर खोले। वित्त वर्ष 2025 में 50 नए स्टोर खुले।

SBI Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 10% गिरा, ₹15.90 का डिविडेंड घोषित

एवेन्यू सुपरमार्ट्स दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी है। इसके शेयर की कीमत वर्तमान में बीएसई पर 4060.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के मुताबिक, शेयर साल 2025 में अभी तक 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल एक सप्ताह में 7 प्रतिशत नीचे आया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com