American Express, Apple समेत इन 5 कंपनियों में लगा है वॉरेन बफे की Berkshire का सबसे ज्यादा पैसा – warren buffet berkshire hathaway 5 top holdings including apple account for 69 percent of the aggregate fair value of its equity holdings

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने हमेशा एक फोकस्ड इनवेस्टमेंट अप्रोच का पालन किया है। उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के लेटेस्ट फाइनेंशियल रिजल्ट्स से पता चलता है कि 31 मार्च 2025 तक बफे की 5 टॉप होल्डिंग्स में बर्कशायर के इक्विटी इनवेस्टमेंट की कुल फेयर वैल्यू का 69 प्रतिशत हिस्सा था। ये 5 टॉप होल्डिंग्स हैं- अमेरिकन एक्सप्रेस, एपल, बैंक ऑफ अमेरिका, शेवरॉन और कोका-कोला। मार्च के अंत तक, बर्कशायर के पास अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के लगभग 15.16 करोड़ शेयर थे, जो उस कंपनी के शेयरों का 21.6% है।

कंपनी की ओर से जारी जनवरी-मार्च 2025 तिमाही की रिपोर्ट में कहा गया है, “पिछले कुछ वर्षों में इक्विटी सिक्योरिटीज में हमारा निवेश अपेक्षाकृत कुछ ही कंपनियों में केंद्रित रहा है। 31 मार्च, 2025 और 31 दिसंबर, 2024 को हमारी 5 सबसे बड़ी होल्डिंग्स की फेयर वैल्यू हमारी इक्विटी सिक्योरिटीज की कुल फेयर वैल्यू का क्रमशः 69% और 71% थी।”

‘मुझसे ज्यादा टिम कुक ने बर्कशायर को कमा कर दिए’

एपल में बर्कशायर के निवेश और उससे हुई कमाई पर वॉरेन बफे ने सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग में मजाक करते हुए कहा, “मुझे यह कहते हुए थोड़ी शर्म आ रही है कि टिम कुक (एपल सीईओ) ने बर्कशायर को उससे कहीं ज्यादा पैसे कमाकर दिए हैं, जितना मैंने बर्कशायर हैथवे को कमा कर दिए हैं। इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए। पूरे बर्कशायर की ओर से, धन्यवाद टिम।”

उन्होंने यह भी कहा कि दिवंगत सीईओ स्टीव जॉब्स ने एपल के विकास में ऐसी चीजें कीं, जो कोई और नहीं कर सकता था। स्टीव ने टिम कुक को अपना उत्तराधिकारी चुना और उन्होंने यकीनन सही फैसला लिया। बफे के मुताबिक, ‘कोई भी स्टीव जॉब्स की तरह एपल का निर्माण नहीं कर सकता था, लेकिन कोई भी टिम कुक की तरह इसका विकास नहीं कर सकता था।’

Berkshire Hathaway AGM: ट्रेड को हथियार की तरह नहीं किया जाना चाहिए इस्तेमाल- वॉरेन बफे

तिमाही रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्री-टैक्स इनवेस्टमेंट गेन्स और लॉस में 2025 की पहली तिमाही में 6.8 अरब डॉलर का नेट अनरियलाइज्ड लॉस और 2024 की पहली तिमाही में 4 अरब डॉलर का नेट अनरियलाइज्ड गेन शामिल है। ऐसा इन तिमाहियों के आखिर में कंपनी के पास मौजूद इक्विटी सिक्योरिटीज पर मार्केट प्राइस में बदलाव के कारण है।

Read More at hindi.moneycontrol.com