Kanpur a mother beat her son with slippers after seeing Eating Chow mein with his girlfriend ANN गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहा था युवक, मां ने बीच सड़क पर की चप्पलों से की पिटाई

UP News: ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए, एक आग का दरिया है और डूब कर जाना है. ये लाइन तो आपने सुनी ही होगी लेकिन इसकी हकीकत से शायद आप वाकिफ हों, इसकी एक बानगी कानपुर में देखने को मिली. अगर इस लाइन का मतलब आप नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं. दअरसल कानपुर में एक प्रेमी युगल को एक साथ घूमना भारी पड़ गया वो भी तब जब प्रेमी अपनी प्रेमिका हो एक फास्ट फूड कॉर्नर पर चाऊमीन खिला रहा था कि अभी अचानक से प्रेमी के माता पिता वहां पहुंच गए और बेटे को किसी लड़की को चाउमीन खिलाते हुए देख लिया.

बेटे के इश्क की अफवाहों को तब हकीकत की मुहर लग गई जब प्रेमी के घर वालों ने उसे अपनी आंखों से गर्लफ्रेंड के साथ एक साथ देख लिया फिर क्या था महज कुछ ही पल में सड़क जंग के मैदान में तब्दील हो गई और मां बाप ने चप्पलों से अपने बेटे और उसकी माशूका की जमकर पिटाई कर दी. सड़क पर देखने वालों का तांता लग गया कोई कुछ समझा ही नहीं पाया और राहगीरों ने इस हंगामें का वीडियो बनकर वायरल कर दिया.

कानपुर के गुजैनी यहां क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे के पास एक फास्ट फूड कॉर्नर पर जोरदार हंगामा शुरू हो गया जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को चाउमीन खिलाने के लिए अपने साथ ले गया था. दअरसल गुजैनी क्षेत्र के रहने वाले रोहित नाम का युवक अपनी एक महिला मित्र के साथ फास्टफूड कॉर्नर पर गया हुआ था तभी उसके पिता शिवकरण और मां सुशीला वहां से गुजर रहे थे. अचानक से उनकी नजर अपने बेटे पर पड़ी लेकिन मां बाप ने जो देखा तो उनके तन बदन में आग लग गई, बेटा रोहित अपनी महिला साथी को अपने हाथों से चाउमीन खिला रहा था. 

जिसके बाद मां बाप ने बिना कुछ सोचे समझे ही अपने बेटे के ऊपर चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर दी, लड़की कुछ समझा पाई तब तक उसने रोहित की पिटाई का विरोध किया लेकिन आग बबूला मां बाप ने रोहित की गर्लफ्रेंड को भी चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. लोगों का जमावड़ा लग गया, सड़क जंग का मैदान लग रही थी और देखने वाले तमाशबीन बन इस हंगामे को देख रहे थे. कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन बेटे के प्रेम प्रसंग को लेकर पहले से ही संदेह में चल रहे.

मां बाप अपनी आंखों से देखने वाली हकीकत को देख खुद को रोक नहीं पाए और बीच सड़क पर ही दोनों को पीटना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हंगामे को देख पूरा मामला पता किया, जिसके बाद वजह जाने के बाद लड़के और लड़की को पिटाई से बचाया और सुरक्षित घर भेज दिया मां बाप को भी हंगामा न करने की नसीहत दी और वैधानिक कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र देने की सलाह दी.

पुलिस ने दोनों पक्ष को समझकर घर भेज दिया

वहीं इस पूरे मामले में हंगामे की सूचना पर पहुंची डायाल 112 की पुलिस ने प्रेमी युगल और लड़के के माता पिता को समझाया और एक साथ घूमने जैसे मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई न होने का हवाला दिया. देर तक चले बीच सड़क पर हंगामे के बाद दोनों पक्ष को समझकर घर भेज दिया गया वहां लड़के की मां सुशीला ने इस बात का आरोप लगाया कि उनका लड़का इस लड़की के चक्कर में घर का बहुत पैसा बर्बाद कर चुका है.

परिजनों ने पुलिस से कोई भी लिखित शिकायत नहीं कराई दर्ज

लड़के की मां ने कहा कि कई शिकायतें भी इसकी मिली और ये लड़की अपने चक्कर में उसके लड़के की जिंदगी बर्बाद कर रही है और हमेशा उनका बेटा इस तरह के संदेह को नकारता रहा लेकिन आज उसे रंगे हाथ पकड़ने के बाद तस्वीर साफ हो गई. फिलहाल लड़की को उसके घर और लड़के को उसके घर भेज दिया गया है परिजनों ने पुलिस से कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Read More at www.abplive.com