ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 265 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट नए शुरू हो रहे सप्ताह में 8 मई को है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड की कंपनी के बोर्ड ने 25 अप्रैल की मीटिंग के बाद घोषणा की थी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बीते एक दशक में ऑरेकल की तरफ से दिया गया सबसे ज्यादा डिविडेंड है। कंपनी डिविडेंड का पेमेंट शेयरहोल्डर्स को 17 मई, 2025 को या इससे पहले कर देगी।कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 240 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। बोनस शेयर आखिरी बार साल 2003 में बांटे थे, जिसके तहत शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।
एक महीने में 12 प्रतिशत चढ़ा शेयर
ओरैकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर की कीमत BSE पर शुक्रवार, 2 मई को 8691.35 रुपये पर बंद हुई। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 75500 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 31 प्रतिशत टूटा है। वहीं केवल एक महीने में इसने 12 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.59 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। Oracle Financial Services Software का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में साल दर साल आधार पर 4% बढ़कर 1,716 करोड़ रुपये रहा।
D-Mart Q4 Results: मार्च तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मुनाफा 2% घटा, रेवेन्यू में 17% का इजाफा
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com