फाइनेंशियल फ्रॉड से निपटने के लिए सेबी की मदद करेगा ICAI, पढ़ें पूरी रिपोर्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष इकाई आईसीएआई वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने में बाजार नियामक सेबी की मदद के लिए एक शोध पत्र तैयार करेगी. भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) ने वित्तीय धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक अहम कदम उठाने का फैसला किया है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष इकाई आईसीएआई वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने में बाजार नियामक सेबी की मदद के लिए एक शोध पत्र तैयार करेगी. भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) ने वित्तीय धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक अहम कदम उठाने का फैसला किया है. संस्थान के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने शनिवार को बताया कि ICAI एक विशेष कार्य समूह (वर्किंग ग्रुप) बनाएगा, जो इन धोखाधड़ी मामलों से निपटने की रणनीति तैयार करेगा.

शेयर बाजार में बनी रहे पारदर्शिता

इस कार्य समूह का मकसद ऐसे तरीकों पर काम करना है जिससे शेयर बाजार में पारदर्शिता बनी रहे और आम निवेशकों को नुकसान न हो. नंदा ने बताया कि यह समूह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के लिए एक शोध पत्र (research paper) भी तैयार करेगा, जिसमें वित्तीय गड़बड़ियों को रोकने के लिए सुझाव दिए जाएंगे. इस विषय पर ICAI अध्यक्ष की हाल ही में सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय के साथ बैठक भी हुई, जिसमें दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग पर चर्चा हुई.

रिटेल निवेशकों की बढ़ी भागीदारी

हाल के वर्षों में भारत के शेयर बाजारों में खुदरा निवेशकों की भागीदारी काफी बढ़ी है. लेकिन इसके साथ ही वित्तीय हेराफेरी, शेयरों की कीमतों में हेरफेर जैसे मामलों में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में जरूरी हो गया है कि आम निवेशकों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. ICAI और सेबी दोनों ही मिलकर इस दिशा में काम करेंगे ताकि निवेशकों का भरोसा बाजार में बना रहे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके.

गौरतलब है कि ICAI देश की एक प्रमुख संस्थान है, जिसके पास 4.35 लाख से अधिक सदस्य और 10 लाख से ज्यादा छात्र हैं. संस्था का मानना है कि अगर लेखाकारों और वित्तीय सलाहकारों को सही प्रशिक्षण और दिशानिर्देश मिलें, तो बड़ी से बड़ी धोखाधड़ी को भी रोका जा सकता है. कुल मिलाकर, ICAI का यह कदम देश में स्वस्थ और पारदर्शी वित्तीय माहौल बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है.

Read More at www.zeebiz.com