Kapil Dev On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद देश-दुनिया के सभी बड़े नेताओं ने इस हमले की निंदा की है. वहीं भारतीय क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने भी इस हमले के खिलाफ विरोध जाहिर किया. वहीं वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने भी कड़े शब्दों में पहलगाम में हुए हमले की निंदा की है.
कपिल देव ने आतंकी हमले पर क्या कहा?
कपिल देव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि ‘वो भारत सरकार के हर फैसले में साथ हैं. देश पाकिस्तान के साथ जो भी करेगा, अच्छा करेगा’. केवल कपिल देव ही नहीं, भारत का हर शख्स इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठा रहा है. पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने भी कहा कि जो हुआ, वो दर्भाग्यपूर्ण है. पुलेला गोपीचंद ने भी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि इस मामले से सरकार सख्ती से निपट रही है. साथ ही कहा कि इस हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमला
कश्मीर घाटी में हुए पहलगाम आतंकी हमले ने हर भारतीय को झकझोर दिया. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. वहीं भारत सरकार भी पाकिस्तान के खिलाफ कठोर एक्शन ले रही है. भारत सरकार का सबसे बड़ा फैसला सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना है. इसके साथ ही सरकार ने पाकिस्तानी वीजा भी रद्द कर दिया है. भारत सरकार ने बाघा-अटारी बॉर्डर भी बंद कर दिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान से आयात पर भी बैन लगा दिया है.
पहलगाम हमले पर केवल कपिल देव ही नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक और मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी निंदा की है और इस घटना पर दुख जताया. साथ ही सरकार से स्ट्रिक्ट एक्शन लेने की भी मांग रखी.
Read More at www.abplive.com