Gemini Weekly Horoscope in Hindi Kaisa Rhega Mithun Rashi Walo Ka Ye Week 4 to 10 May 2025

Gemini Weekly Horoscope 4 to 10 May 2025: मिथुन राशि चक्र की तीसरी राशि है. इसके स्वामी बुध ग्रह है. जानते हैं मिथुन राशि (Mithun Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 4 से 10 मई 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.

ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Mithun Saptahik Rashifal 2025) –

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. यदि आप किसी कार्य विशेष के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे तो उम्मीद का दामन बिल्कुल न छोड़ें क्योंकि इस सप्ताह उसमें आ रही बाधाएं स्वत: दूर होती हुई नजर आएंगी. सप्ताह के पूर्वार्ध का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए अनुकूल रहने वाला है.

इस दौरान आपके शुभचिंतक आपको नेक सलाह देते हुए नजर आएंगे, जिस पर अमल करके आप अपनी चीजों को सुव्यवस्थित कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य में किसी तीर्थ स्थान पर जाने का अचानक प्रोग्राम बन सकता है. इस पूरे सप्ताह घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक-कार्यों में खूब रमेगा. किसी धार्मिक-आध्यात्मिक व्यक्ति की विशेष कृपा आप पर बरस सकती है.

यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभ रहने वाला है. इस दौरान आप आप समझदारी के साथ अपने पैसे का सही जगह निवेश करते हैं तो आपको उससे भविष्य में बड़ा लाभ मिल सकता है. उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों के लिए यह सप्ताह गुडलक लेकर आएगा.

सप्ताह के अंत तक इस संबंध में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. रिश्ते-नाते मजबूत होंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा. लव लाइफ शानदार रहेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है.

उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.

Ketu Gochar 2025: केतु का गोचर किन राशियों के लिए ला रहा बुरा समय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com