फ्लॉप हुई संजय दत्त की भूतनी, KRK ने बता दिया लाइफटाइम कलेक्शन, बोले- डी ग्रेड…

The Bhootnii Lifetime Collection: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर द भूतनी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद सोशल मीडिया पर जो रिव्यू सामने आ रहे थे, उसके अनुसार हॉरर कॉमेडी को एंटरटेनिंग बताया जा रहा था. हालांकि बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जब सामने आई, तो इसका हाल बेहाल दिखा. इसने लाखों में ही कमाई की. यह करोड़ के आंकड़े को छू तक नहीं पाई. अब खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरे ने भविष्यवाणी कर दी है कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन कितना होगा.

केआरके ने क्यों द भूतनी का नहीं किया रिव्यू

फिल्म क्रिटिक्स कमाल रशिद खान उर्फ केआरके ने पहले तो बताया कि उन्होंने द भूतनी का रिव्यू क्यों नहीं किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने मुझसे फिल्म #भूतनी का रिव्यू नहीं करने के बारे में पूछा. कृपया ध्यान दें, मैं एक साल में ज्यादातर 25 फिल्में देखता हूं. सी एंड डी ग्रेड की फिल्में नहीं देखता, न ही उनका रिव्यू करता हूं. ना ही उसके बारे में जानने में दिलचस्पी रखता हूं.”

द भूतनी बॉक्स ऑफिस पर करेगी इतनी कमाई

द भूतनी को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से जबरदस्त टक्कर मिली. जिसमें रेड 2, रेट्रो और हिट 3 शामिल है. मूवी ने तमाम चर्चा के बीच बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 65 लाख रुपये कमाए. दूसे दिन और लाइफटाइम कलेक्शन बताते हुए केआरके ने ट्वीट किया, द भूतनी का Pvr+Inox- 20 लाख, Cinepolis- 5 लाख…. कुल- 25 लाख. पूरे भारत में 40 लाख! यह एक डिजास्टर फिल्म है. इसका लाइफटाइम कलेक्शन 2-3 करोड़ के बीच का होगा. लैंडिंग लागत 35 करोड़ है.

द भूतनी की क्या है कहानी

द भूतनी संजय और मौनी की पहली फिल्म है. कहानी कॉलेज में एक आत्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर वैलेंटाइन डे पर जागती है. मौनी जहां आत्मा की भूमिका निभाती हैं, वहीं प्यार मांगने के एवज में वह सनी सिंह से मिलती है. जैसे ही दहशत फैलती है, कॉलेज संजय दत्त की ओर से निभाए गए ‘घोस्टबस्टर’ बाबा को बुलाता है. सब मिलकर भूतनी को कैसे भगाते हैं यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- Upcoming Web Series: ये रही 2025 की मोस्ट वेटेड टॉप वेब सीरीज, फेवरेट शो की रिलीज डेट करें नोट

Read More at www.prabhatkhabar.com