Sonu Nigam news: फेमस बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कर्नाटक के एक कार्यक्रम में उन्होंने एक श्रोता द्वारा कन्नड़ गीत की मांग को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ दिया, जिससे सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया है। यह बयान कथित रूप से ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में हुए एक शो के दौरान दिया गया, जहां सोनू निगम ने कहा, “मैंने सबसे बेहतरीन गाने कन्नड़ में गाए हैं।
पढ़ें :- Sonu Nigam पर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में एक कॉन्सर्ट के दौरान पत्थरबाजी, सिंगर ने बताया पूरा सच
जब भी मैं कर्नाटक आता हूं, बहुत सम्मान के साथ आता हूं। आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा माना है। लेकिन जब एक लड़के ने मुझसे कन्नड़ में गाने को कहा और वह बहुत रूखेपन से चिल्ला रहा था — ‘कन्नड़, कन्नड़’ — तो वह बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई। मैंने जितने सालों से कन्नड़ में गाना गाया है, शायद वह लड़का उतने साल का भी नहीं होगा। ये जो यहां हुआ, यही वजह है पहलगाम हमले की। देखिए आपके सामने कौन खड़ा है। मैं कन्नड़ लोगों से प्यार करता हूं, आपसे प्यार करता हूं।”
सोनू निगम के इस बयान को दो असंबंधित घटनाओं को जोड़कर आतंकी हमले को तुच्छ बनाने के तौर पर देखा जा रहा है। कई लोगों ने इसे बेहद असंवेदनशील करार दिया है और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से अपील की है कि वे सोनू निगम को काम न दें। कर्नाटक रक्षण वेदिके के नेता अरुण जवगल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “एक कार्यक्रम में जब उनसे कन्नड़ में गाने की मांग की गई, तो उन्होंने कश्मीर के आतंकी हमले की बात छेड़ दी। कन्नड़ से उसका क्या संबंध?” उन्होंने सवाल उठाया कि कन्नड़ भाषी जब अपने हक की बात करते हैं तो उन्हें हमेशा सवालों के घेरे में क्यों लाया जाता है।
मामला दर्ज करने की मांग
संगठन के राज्य अध्यक्ष टीए नारायण गौड़ा ने पुलिस से सोनू निगम के खिलाफ स्वत: संज्ञान (suo motu) लेकर मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “सोनू निगम के बयान न केवल कन्नड़ लोगों को नीचा दिखाते हैं, बल्कि उन्हें आतंकवादी और राष्ट्र-विरोधी के रूप में पेश करते हैं।” गौड़ा ने यहां तक कहा कि “अब देखना है कि यह आदमी जो कन्नड़ की कमाई खाकर मोटा हुआ है, कर्नाटक में आगे कैसे शो करता है।” उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी आयोजक या निर्माता सोनू निगम को फिर से मौका देंगे, उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। यह विवाद ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में एक वायुसेना अधिकारी ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया था कि बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने कन्नड़ में गाली देते हुए उन पर हमला किया। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दोनों के बीच हाथापाई देखी गई, जिससे यह साफ नहीं हो पाया कि हमले की शुरुआत किसने की थी। इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य में भाषा और पहचान को लेकर बहस को एक बार फिर तेज कर दिया है।
पढ़ें :- Live Concert के दौरान सोनू निगम के पीठ में उठा तेज दर्द, वीडियो शेयर कर बताया हाल
Read More at hindi.pardaphash.com