भारत के डर से POK में दहशत! मदरसे-एयर स्पेस बंद, LOC पर पहुंचा खाने-पीने का सामान और दवाइयां

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत के हमले के डर से पाकिस्तान में दहशत का माहौल बना हुआ है। भारत पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से लेने की तैयारी कर रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना, वायुसेना और नोसैना को फ्री हैंड देते हुए निर्देश दिए हैं कि आतंकवाद को कुचलने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की तारीख, समय और तरीका खुद तय करें। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है।

भारत पाकिस्तान में बढ़ते इसी तनाव के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में खलबली मची हुई है। POK की हुकूमत ने LOC के पास रहने वाले लोगों को खाने-पीने का सामान स्टॉक करने का निर्देश दिया है। POK के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने विधानसभा में बताया कि LOC के पास स्थित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 2 महीने के लिए खाने-पीने के सामान, दवाइयां के भंडारण के निर्देश जारी किए गए हैं। LOC के पास रहने वाले लोगों की बुनियादी जरूरतों के लिए एक इमरजेंसी फंड भी बनाया गया है।

—विज्ञापन—

प्रधानमंत्री हक ने बताया कि POK में 1000 से ज्यादा मदरसे बंद करके 10 दिन की छुट्टी घोषित कर दी गर्ठ हैं। लोगों से बंकर बनवाए जा रहे हैं। गिलगित, स्कार्दू, POK में सभी कमर्शियल फ्लाइट्स को अचानक रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। NOTAM (नोटिस फॉर एयरमेन) जारी करके एक महीने के लिए पाकिस्तान का एयर स्पेस भारत के लिए बंद कर दिया गया है। जल सेना, थल सेना और वायु सेना युद्धाभ्यास कर रही हैं।

—विज्ञापन—

Current Version

May 03, 2025 11:27

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com