अमूल और मदर डेयरी के बाद एक और कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें कितनी की बढ़ोतरी

महंगाई के मोर्चे आम लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। अमूल और मदर डेयरी के बाद एक और कंपनी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। जानकारी के अनुसार यूपी की प्रमुख दूध आपूर्ति कंपनी पराग ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने नई दरें शनिवार से लागू कर दी है। लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाना पड़ा है।

इतने बढ़े दाम

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये हो गए हैं। वहीं आधे लीटर दूध का पैक 34 रुपये से बढ़कर 38 रुपये हो गया है। वहीं टोंड मिल्क की एक लीटर की कीमत 56 से बढ़ाकर 57 रुपये और आधे लीटर की कीमत 28 से बढ़ाकर 29 रुपये हो गई है। वहीं स्टैंडर्ड दूध की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध अब 31 की बजाय 32 रुपये में मिलेगा। जबकि 5 लीटर वाला पैकिट 280 की बजाय 290 रुपये लीटर मिलेगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ेंः UN के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बोला- अगर हालात बिगड़े तो पूरा हक है बैठक बुलाने का

घी-पनीर के दाम भी बढ़ सकते हैं

बता दें कि इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने दूध उत्पादों की कीमत में 2 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी थी। जिसका असर अब उत्तर भारत के राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो दूध के दाम बढ़ने के बाद आने वाले समय में दूध से बने अन्य उत्पाद जैसे दही, पनीर और घी के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आम लोगों की जेब पर दोहरी मार पड़ सकती है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ेंः पंजाब-हरियाणा जल विवाद क्या? सैनी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानें आगे क्या ऑप्शन?

Current Version

May 03, 2025 10:35

Edited By

Rakesh Choudhary

Read More at hindi.news24online.com