Boney Kapoor Emotional Note On Mothers Death: बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर, एक्टर अनिल कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का शुक्रवार को 90 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. मां के निधन से बोनी कपूर टूट से गए हैं. उन्होंने शनिवार तड़के अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है.
बोनी कपूर ने मां की याद में शेयर किया इमोशनल नोट
बोनी कपूर ने अपने इमोशनल नोट में लिखा है, “2 मई, 2025 को अपने प्यारे परिवार के बीच शांतिपूर्वक निधन हो गया. उन्होंने एक फुल और जॉयफुल जीवन जिया. वे अपने पीछे चार डिवोटेड बच्चे, प्यारी बहुएं, एक केयरिंग दामाद, ग्यारह पोते-पोतियां, चार परपोते-परपोतियां और जीवन भर का अनमोल यादगार समय छोड़ गई हैं.”
बोनी ने आगे लिखा, “उनके असीम प्रेम ने उन सभी को प्रभावित किया जो उन्हें जानते थे. वह हमारे दिलों में रहेंगी, हमेशा याद की जाएंगी, हमेशा याद की जाएंगी. बोनी, अनिल, रीना, संजय, सुनीता, संदीप, महीप, मोहित, अक्षय, सोनम, अर्जुन, रिया, हर्षवर्धन, अंशुला, जान्हवी, शायना, खू, खू, अंशी, अंशी आनंद, आशिता, करण थिया, वायु, ऐरा, युवान की ओर से ढेर सारा प्यार.” इस नोट के साथ बोनी ने कैप्शन में लिखा, “ मां.”
कौन थीं निर्मल कपूर?
दिवंगत निर्माता सुरिंदर कपूर की पत्नी निर्मल कपूर, कपूर परिवार की मुखिया थीं. इंडस्ट्री मेंउनका काफी सम्मान था और सालों से उन्हें अक्सर कपूर परिवार के फंक्शंस में देखा जाता था. उनके चार बच्चे हैं बोनी, अनिल, संजय और रीना कपूर मारवाह हैं. निर्मल के निधन के बाद रानी मुखर्जी, अनुपम खेर, जावेद अख्तर और राजकुमार संतोषी सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शोक व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचीं थीं. बता दें कि निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार 3 मई को सुबह 11:30 बजे पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-अनिल कपूर की मां का हुआ निधन, सुहाना-अनन्या से लेकर रानी तक श्रद्धांजली देने पहुंचे तमाम सितारे
Read More at www.abplive.com